खबर
Top News

पूर्व आईजी ने उठाया खौफनाक कदम: खुद को गोली मारी; 12 पेज का सुसाइड नोट लिखा

खुलासा फर्स्ट, पटियाला। पुलिस के पूर्व आईजी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। उन्होंने यह कदम अपने ही सुरक्षाकर्मी के रिवॉल्वर से उठाया। फिलहाल, उन्हें गंभीर हालत में पटियाला के पार्...

Khulasa First

संवाददाता

22 दिसंबर 2025, 11:04 पूर्वाह्न
29,655 views
शेयर करें:
पूर्व आईजी ने उठाया खौफनाक कदम

खुलासा फर्स्ट, पटियाला।
पुलिस के पूर्व आईजी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। उन्होंने यह कदम अपने ही सुरक्षाकर्मी के रिवॉल्वर से उठाया। फिलहाल, उन्हें गंभीर हालत में पटियाला के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ डॉक्टर उनकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

DGP के नाम 12 पन्नों का सुसाइड नोट
पुलिस को मौके से 12 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला। यह नोट पंजाब के डीजीपी (DGP) गौरव यादव के नाम लिखा गया है। सुसाइड नोट में पूर्व आईजी ने 8.10 करोड़ रुपये के ऑनलाइन फ्रॉड का जिक्र किया है।

जानकारी के मुताबिक, अमर सिंह चहल पिछले कुछ समय से इस बड़े ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर मानसिक तनाव में थे।

बहबल कलां गोलीकांड से जुड़ा है नाम
अमर सिंह चहल का नाम पंजाब के चर्चित बहबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड (2015) से भी जुड़ा हुआ है। चहल इस मामले में नामजद आरोपियों में से एक हैं। इसमें दो लोगों की मौत हुई थी।

फरवरी 2023 में एसआईटी (SIT) ने उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।इस केस में प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल जैसे बड़े राजनेताओं के साथ-साथ कई पूर्व दिग्गज पुलिस अफसरों के नाम भी शामिल हैं।

SSP पटियाला का बयान
पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जैसे ही कंट्रोल रूम को फायरिंग की सूचना मिली, पुलिस की टीमें तुरंत अमर सिंह चहल के आवास पर पहुँचीं। पुलिस अब उस सुसाइड नोट की बारीकी से जांच कर रही है ताकि फ्रॉड के पीछे के चेहरों को बेनकाब किया जा सके।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!