खबर
टॉप न्यूज

पूर्व कांग्रेस पार्षद ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में बैंककर्मी पर लगाए गंभीर आरोप

खुलासा फर्स्ट, दतिया। एक सनसनीखेज मामला सामने आया है भांडेर थाना क्षेत्र में पूर्व कांग्रेस पार्षद और प्रतिष्ठित नोटरी एडवोकेट जाहिद उद्दीन सिद्दीकी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। इस घटना को आ

Khulasa First

संवाददाता

15 दिसंबर 2025, 1:18 अपराह्न
2 views
शेयर करें:
पूर्व कांग्रेस पार्षद ने की आत्महत्या

खुलासा फर्स्ट, दतिया।
एक सनसनीखेज मामला सामने आया है भांडेर थाना क्षेत्र में पूर्व कांग्रेस पार्षद और प्रतिष्ठित नोटरी एडवोकेट जाहिद उद्दीन सिद्दीकी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है।

इस घटना को आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, क्योंकि शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से सुसाइड नोट को ज़ब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व कांग्रेस पार्षद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मिले नोट में जाहिद सिद्दीकी ने एक बैंककर्मी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि बैंककर्मी द्वारा उनसे गलत एफिडेविट बनवाकर उन्हें लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया।

इस गंभीर आरोप के बाद, दतिया पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर लिया है और कानूनी प्रक्रिया के तहत मर्ग कायम किया है। मृतक जाहिद सिद्दीकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट की विस्तृत जांच के बाद ही आगे की सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!