खबर
Top News

महिला पटवारी की छत से गिरकर मौत: बालकनी से पांव फिसला; दूसरे के घर में जा गिरी

खुलासा फर्स्ट, भोपाल। एक महिला पटवारी की छत से गिराकर मौत हो गई। वह बालकनी से बच्ची का बैलून उतारने का प्रयास कर रही थीं। इस दौरान ही पांव फिसलने से वह पड़ोसी के घर में गिर गई थी। कैसे हुआ हादसा? जानका...

Khulasa First

संवाददाता

22 दिसंबर 2025, 11:34 पूर्वाह्न
5,218 views
शेयर करें:
महिला पटवारी की छत से गिरकर मौत

खुलासा फर्स्ट, भोपाल।
एक महिला पटवारी की छत से गिराकर मौत हो गई। वह बालकनी से बच्ची का बैलून उतारने का प्रयास कर रही थीं। इस दौरान ही पांव फिसलने से वह पड़ोसी के घर में गिर गई थी।

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, घटना 11 दिसंबर की शाम की है। 32 वर्षीय मीनाक्षी पटेल, जो रायसेन की गौहरगंज तहसील में पटवारी के पद पर कार्यरत थीं, इन दिनों छुट्टियों के कारण भोपाल आई हुई थीं।

वह अपनी नन्ही बेटी के साथ छत पर खेल रही थीं, तभी अचानक बच्ची का गुब्बारा उड़कर पड़ोसी के घर की छत पर लगे शेड पर जा गिरा। बच्ची की खुशी के लिए मीनाक्षी ने खुद उस गुब्बारे को उतारने की कोशिश की। 

मीनाक्षी सीधे नीचे जा गिरीं
बाउंड्री पार कर जैसे ही उन्होंने पड़ोसी के शेड पर पैर रखा, उनका संतुलन बिगड़ गया। शेड की चादरें कमजोर होने के कारण टूट गईं और मीनाक्षी सीधे नीचे जा गिरीं।

इलाज के दौरान तोड़ा दम
पड़ोसी के घर में गिरने से मीनाक्षी के सिर में गंभीर चोट आई थी। परिजनों ने उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, सिर में अंदरूनी चोट लगने के कारण खून का थक्का जम गया था। 

लगभग एक हफ्ते तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ने के बाद, आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके पति सेना में पदस्थ हैं और उनके ससुर पीएचक्यू में इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं।

पुलिस की कार्रवाई और जांच
थाना प्रभारी निरूपा पांडे के अनुसार, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों के विस्तृत बयान दर्ज होना अभी बाकी है। 

मीनाक्षी की शादी केवल तीन साल पहले हुई थी और उनकी दो साल की एक मासूम बेटी है, जिसके सिर से अब मां का साया उठ गया है। 

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!