खबर
टॉप न्यूज

किसान नेताओं ने कहा- इतना अत्याचार तो अंग्रेजों ने भी नहीं किया: मंत्री सिलावट के क्षेत्र में खड़ी फसल बुलडोजर से कर दी नष्ट

पश्चिमी रिंग रोड प्रभावित किसानों का आरोप- बिना पूरा मुआवजा दिए जमीन पर कब्जा किया खुलासा फर्स्ट, इंदौर । किसान नेता हंसराज मंडलोई ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया सांवेर, जो मंत्री तुलसी सिलावट का विधानस

Khulasa First

संवाददाता

29 नवंबर 2025, 11:04 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
किसान नेताओं ने कहा- इतना अत्याचार तो अंग्रेजों ने भी नहीं किया

पश्चिमी रिंग रोड प्रभावित किसानों का आरोप- बिना पूरा मुआवजा दिए जमीन पर कब्जा किया

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
किसान नेता हंसराज मंडलोई ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया सांवेर, जो मंत्री तुलसी सिलावट का विधानसभा क्षेत्र है, में प्रशासन पूरी तरह किसानों को बर्बाद करने पर तुला है। क्षेत्र के पश्चिमी रिंग रोड प्रभावित गांव धतुरिया, नाहरखेड़ा, जिंदाखेड़ा संहित कई गांवों में प्रशासन 10 दिन पहले बुलडोजर चला चुका है जबकि कई गांवों में किसानों को मुआवजे के पैसे भी नहीं दिए हैं। प्रशासन की दादागीरी चरम पर है। बरलाई जागीर और पीर कराडिया में दो दिन से प्रशासन अंग्रेजों की तरह जुल्म ढा रहा है और उनकी खड़ी फसल में बुलडोजर चला रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया अवॉर्ड पारित हुए 7 महीने हो गए हैं। किसानों के खाते में आधे अधूरे पैसे आए हैं पर पूरी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। मंत्री सिलावट भी दगाबाजी कर रहे हैं। आउटर रिंग रोड के लिए जमीन देने की इच्छा नहीं है तो करोड़ों की जमीन पर प्रशासन बालपूर्वक कब्जा कर रहा है। 7 महीने पहले अवॉर्ड पारित हो गया तो समय पर किसानों के खातों में पैसा डालना था परंतु प्रशासन पैसा डाले बगैर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहा है जिससे किसानों में जबरदस्त आक्रोश है।

आलू-लहसुन की फसल उजाड़ी
बरलाई जागीर के किसान प्रहलाद डाबी एवं मोहन डाबी कहते हैं 15 दिन पहले हमारी जमीन पर प्रशासन को कब्जा नहीं करने दिया था तो आज प्रशासन पूरी ताकत से हमारे खेतों में आया, बेइज्जती की, पैसे दिए नहीं और जमीन पर कब्जा कर लिया। आलू एवं लहसुन की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया।

बार-बार मंत्री सिलावट को फोन लगाया परंतु उन्होंने भी मदद नहीं की। मंडलोई ने कहा शर्म की बात है जो मंत्री सिलावट किसानों के कर्ज के नाम पर कांग्रेस सरकार को गिरा सकते हैं वही आज अपने मतदाताओं की खड़ी फसल पर जब बुलडोजर चल रहा है और फोन उठाने को तैयार नहीं हैं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!