नशे में यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़: ड्रिंक एंड ड्राइव केस में बस जब्त
KHULASA FIRST
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
सड़क सुरक्षा पर विजय नगर पुलिस की सख्ती जारी है। शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान नशे में बस चला रहे एक चालक को पकड़कर बड़ी दुर्घटना टाली गई। रेडिसन से बापट चौराहा की ओर जा रही नवरंग ट्रेवल्स की बस को रोककर जांच की गई, जिसमें चालक शराब के नशे में पाया गया। पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव का केस बनाकर बस जब्त कर ली है।
पुलिस विजय नगर चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। रेडिसन की ओर से बापट चौराहे की तरफ जा रही नवरंग ट्रेवल्स की बस आरजे 20पीबी1189 को रोका। बस चालक प्रभुलाल पिता कंवरलाल टावर (22), निवासी सिटी मॉल के पीछे, कोटा (राजस्थान) शराब के नशे में पाया गया। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ चालक ने यात्रियों की सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाल नशे में वाहन चलाया।
टीआई चंद्रकांत पटेल ने बताया आरोपी चालक प्रभुलाल के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने के लिए संबंधित विभाग को प्रतिवेदन भेजा जाएगा। जांच में वाहन स्वामी की लापरवाही या नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
संबंधित समाचार
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!



