चमड़ी- दमड़ी देखकर रिश्ते तय न करें: मंत्री विजयवर्गीय
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला-छात्रावास के लिए जमीन देगी सरकार खुलासा फर्स्ट, इंदौर । चमड़ी और दमड़ी देख रिश्ते तय न करें। जिस परिवार में आप अपने बेटे-बेटी का रिश्ता तय कर रहे हैं, उसके संस्कार देखें।...
Khulasa First
संवाददाता

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला-छात्रावास के लिए जमीन देगी सरकार
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
चमड़ी और दमड़ी देख रिश्ते तय न करें। जिस परिवार में आप अपने बेटे-बेटी का रिश्ता तय कर रहे हैं, उसके संस्कार देखें। संस्कारित बच्चे ही समृद्ध समाज की आधारशिला हैं। परिचय सम्मेलन की परंपरा भगवान श्रीराम के जमाने से चली आ रही है। यह बात नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नगर सभा इंदौर 20वें अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में में कही।
गुरु अमरदास हाल में आयोजित कार्यक्रम में जयपुर सांसद मंजू शर्मा, पूर्व राज्यसभा सदस्य नारायणप्रसाद पंचारिया और वरिष्ठ समाजसेवी अनिल जोशी अतिथि रहे। इस मौके पर विजयवर्गीय ने समाज की धर्मशाला और छात्रावास के लिए सरकार की ओर से जमीन देने की घोषणा की। सांसद मंजू शर्मा ने कहा परिचय सम्मेलन समय की आवश्यकता है और इस पर हमारा बहुत ज्यादा फोकस होना चाहिए।
यह सम्मेलन देश में अलग पहचान रखता है। आने वाले समय में इसे और व्यापक रूप दिया जाना चाहिए। नारायणप्रसाद पंचारिया ने भी आयोजन की सराहना। समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश जोशी और युवक संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं उद्योगपति अनिल जोशी ने आयोजन को पूरे देश के समाज के लिए आदर्श बताया।
नगरसभा अध्यक्ष वीरेंद्र व्यास और आयोजन के संयोजक केसी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश उपाध्याय, कमलेश भट्ट, जयकिशन पंचारिया, जितेंद्र गौतम, रामस्वरूप जोशी, बद्रीलाल पंचोली, राहुल गौतम, राजेश तिवारी, श्रेयांश तिवारी अतिथि के रूप में शामिल हुए।
स्वागताध्यक्ष सतीश व्यास, प्रधानमंत्री कमलेश तिवारी, उपाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सह मंत्री माया शर्मा, संयुक्त मंत्री मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष राज शास्त्री तथा अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए।
1500 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए: जीवनसाथी की तलाश में 1500 से ज्यादा युवक-युवतियां पहुंचे। 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने मंच पर आकर परिचय दिया। कई अभिभावकों ने भी अपने बेटे-बेटियों का परिचय दिया।
मप्र के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात से भी प्रतिभागी आए। विदेशों के युवक-युवती ऑनलाइन शामिल हुए। बहुरंगी परिचय पुस्तिका ‘सुप्रयास’ का विमोचन पत्रिका के संपादक अरविंद तिवारी ने करवाया। संचालन एंकर विजया जैन और अपूर्वा शर्मा ने किया।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!