खबर
Top News

कुत्तों पर बंदूक से हमला: सेल्स अधिकारी ने किया; युवती की शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई

खुलासा फर्स्ट, इंदौर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सेल्स अधिकारी सरेआम अपनी बंदूक से आवारा कुत्तों पर फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है। यह है पूरा मामला वायरल वीडियो...

Khulasa First

संवाददाता

17 दिसंबर 2025, 11:49 पूर्वाह्न
38,407 views
शेयर करें:
कुत्तों पर बंदूक से हमला

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सेल्स अधिकारी सरेआम अपनी बंदूक से आवारा कुत्तों पर फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है।

यह है पूरा मामला
वायरल वीडियो द्वारकापुरी क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमे देखा जा सकता है कि सेल्स अधिकारी नवीन कोरी अपने कुछ साथियों के साथ नजर आ रहे हैं। वे आवारा कुत्तों को भगाने के नाम पर उन पर फायरिंग कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, रिहायशी इलाके में इस तरह से गोली चलने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
इस घटना के बाद एक युवती ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज करने से मना कर दिया और न ही आवेदन लिया।

शिकायतकर्ता पर ही FIR
युवती और उसके परिवार का दावा है कि उन्हें मामले को दबाने के लिए प्रताड़ित और डराया गया। जहाँ एक तरफ फायरिंग करने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, वहीं द्वारकापुरी पुलिस ने दिनेश सोनगरा की शिकायत पर दर्शना मुछाल और महक मुछाल के खिलाफ ही FIR दर्ज कर ली।

पुलिस के अनुसार, नगर निगम जब कुत्तों को पकड़ने आई थी, तब मुछाल परिवार ने विवाद किया और अपशब्दों का प्रयोग किया। फिलहाल, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि वे वीडियो और शिकायत दोनों पहलुओं की जांच कर रहे हैं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!