मुक्तिधाम में अधजले शव नोंच रहे कुत्ते
खुलासा फर्स्ट, महू । महूगांव में गायकुवाड़ मुक्तिधाम की बाउंड्रीवॉल टूटने के कारण आवारा कुत्ते आए दिन अंधजली लाशों को नोचते हुए दिखाई देते हैं। कई शिकायतों के बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। शिकायतक
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, महू।
महूगांव में गायकुवाड़ मुक्तिधाम की बाउंड्रीवॉल टूटने के कारण आवारा कुत्ते आए दिन अंधजली लाशों को नोचते हुए दिखाई देते हैं। कई शिकायतों के बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। शिकायतकर्ता ने रोहित वर्मा ने बताया एसडीएम को कई शिकायत कर चुके हैं लेकिन निराकरण नहीं होता।
रविवार को एक और जली लाश को कुत्ते नोंचते दिखाई दिए, जिसका वीडियो मोबाइल से बनाया है। उन्होंने यह वीडियो खुलासा फर्स्ट को भी उपलब्ध कराया है। यहां शराबियों का ये अड्डा है। शराब की खाली बोतले यहां पड़ी हुई मिलती हैं।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!