क्लिनिक के विवाद में डॉक्टर और भाई को जान से मारने की धमकी
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । मोमिनपुरा जूनी इंदौर क्षेत्र में क्लिनिक को लेकर उपजे विवाद ने परसों रात हिंसक रूप ले लिया। मोमिनपुरा निवासी मोहम्मद फैजल तनवीर अंसारी की शिकायत पर पुलिस ने साउथ तोड़ा निवासी मो
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
मोमिनपुरा जूनी इंदौर क्षेत्र में क्लिनिक को लेकर उपजे विवाद ने परसों रात हिंसक रूप ले लिया। मोमिनपुरा निवासी मोहम्मद फैजल तनवीर अंसारी की शिकायत पर पुलिस ने साउथ तोड़ा निवासी मोहम्मद हदीस अंसारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
फरियादी मोहम्मद फैजल तनवीर पिता स्व. डॉ. रईस अंसारी (26) ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन डॉ. निदा आफरीन अंसारी का क्लिनिक प्रकाश का बगीचा क्षेत्र में संचालित है। उसी के पास हदीस अंसारी का भी क्लिनिक था, जो किराए की दुकान में चलता था।
कुछ दिन पहले मकान मालिक ने हदीस से क्लिनिक खाली करवा लिया। इसी बात को लेकर हदीस को शक था कि डॉ. निदा आफरीन ने मकान मालिक को उसके खिलाफ भड़काया है। क्लिनिक खाली होने के बाद से हदीस डॉ. निदा से रंजिश रखने लगा और देख लेने की धमकी देता रहा।
परसों शाम करीब 7.21 बजे डॉ. निदा आफरीन ने अपने भाई फैजल को फोन कर बताया कि हदीस उनके क्लिनिक पर आकर विवाद कर रहा है। सूचना मिलते ही फैजल क्लिनिक पर पहुंचा। जब वह हदीस से बात करने गया तो आरोपी ने गालियां देते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में फैजल के चेहरे पर चोट आई है।
फरियादी का आरोप है कि जाते समय हदीस ने धमकी दी कि अगर यहां उसकी बहन ने क्लिनिक चलाया तो वह दोनों को जान से खत्म कर देगा। घटना के बाद भाई-बहन थाने पहुंचे और मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!