पढ़ाई करने आते हैं या प्रेमलीला करने: सर्विस रोड पर अश्लीलता
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । शहर में कॉलेज के सामने ही युवक-युवतियों की अश्लील हरकतों का अड्डा बनते जा रहे हैं। बेखौफ और बेहयाई का प्रदर्शन करते ये लोग मर्यादाएं लांघ रहे हैं। स्थिति ये हैं कि इनकी अश्लील ह...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर में कॉलेज के सामने ही युवक-युवतियों की अश्लील हरकतों का अड्डा बनते जा रहे हैं। बेखौफ और बेहयाई का प्रदर्शन करते ये लोग मर्यादाएं लांघ रहे हैं। स्थिति ये हैं कि इनकी अश्लील हरकतों को देखकर अन्य लोग असहजता महसूस करते हैं।
ताजा मामला होलकर कॉलेज की सर्विस रोड का है। यहां की सर्विस रोड पर युवक-युवतियां कुर्सी पर बैठकर अश्लील हरकतें करते हैं। उन्हें इस बात की चिंता नहीं कि सामने मेनरोड से लोग गुजर रहे हैं। वे तो अपनी मस्ती में खोए ऐसी हरकतों में रत होकर इंदौर की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं।
अपनी ही दुनिया में खोए ये युवक-युवतियां किसी की परवाह नहीं कर रहे हैं और उन्हें कोई चिंता भी नहीं है कि ऐसे सार्वजनिक स्थान पर कोई उन्हें देख रहा होगा।
वे तो इंदौर की प्रतिष्ठा का धूमिल करने से बाज नहीं आ रहे। एक ओर इंदौर सफाई में दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुका है और इंदौर को बेहद सम्मान और आदर की दृष्टि से देखा जाता है लेकिन दूसरी ओर ये युवक-युवतियां इस गरिमा पर कलंक लगाने में पीछे नहीं हैं।
ये अपराध, तीन माह की सजा का प्रावधान
सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकतें करना भारत में गैरकानूनी है और इसके लिए बीएनएस की धारा 294, 296 के तहत दंडनीय अपराध है। इसमें 3 महीने तक की जेल, जुर्माना या दोनों हो सकते हैं क्योंकि यह सार्वजनिक शालीनता और नैतिकता का उल्लंघन की श्रेणीमें आता है।
इसमें आपत्तिजनक गाने गाना या अश्लील शब्द बोलना भी शामिल है, जिससे दूसरों को परेशानी हो। सार्वजनिक स्थानों पर अंतरंग व्यवहार, अश्लील इशारे करना, या कोई भी ऐसा काम करना शामिल है जो समाज के मानदंडों के खिलाफ हो और लोगों को असहज महसूस कराए।
ये बोले थाना प्रभारी
भंवरकुआ थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने इस मामले में कहा कि उन्हें जानकारी मिली है। वे जल्दी ही अभियान चलाकर ऐसे तत्वों को पकड़ेंगे।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!