जनपद सदस्य और बीएलओ पर लोहे के पाइप से हमला: ग्रीन पार्क कॉलोनी में एसआईआर फॉर्म वितरण को लेकर बवाल
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । ग्रीन पार्क कॉलोनी में मंगलवार को एसआईआर फॉर्म वितरण के दौरान बवाल हो गया। कुछ रहवासियों ने फॉर्म बांट रहे बीएलओ तथा एक जनपद सदस्य पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। जनपद सदस्य को
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
ग्रीन पार्क कॉलोनी में मंगलवार को एसआईआर फॉर्म वितरण के दौरान बवाल हो गया। कुछ रहवासियों ने फॉर्म बांट रहे बीएलओ तथा एक जनपद सदस्य पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। जनपद सदस्य को गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच कर बताया कि जनपद सदस्य के पैरों में गंभीर क्षति हुई है और उनका बुधवार को ऑपरेशन होना तय है। वहीं बीएलओ की स्थिति थोड़ी स्थिर बताई जा रही है।
सरपंच सौरभ पटेल ने बताया कॉलोनी में एसआईआर के फॉर्म बांटकर बीएलए हुसैन बूथ नंबर 136 से निर्गत होकर जा रहे थे। बीच में कुछ रहवासियों ने उन पर हमला कर दिया। बाग सरपंच के अनुसार लोगों ने बीचबचाव कर दोनों को हमलावरों से बचाकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
ऐसी घटनाओं से सामाजिक समरसता व लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं जैसे एसआईआर पर सवाल खड़े करती है। ऐसी हिंसा से आम नागरिकों के भरोसे पर असर पड़ता है। समाज से अनुरोध है कि मतदाता सूची अपडेट जैसे संवेदनशील कार्यों में सहयोग करें, किंतु किसी भी विवाद या असहज स्थिति में शांतिपूर्ण संवाद व पुलिस को मौका दिया जाए।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!