खबर
टॉप न्यूज

डिजिटल बाबा का मायाजाल: कुंडली में दोष बताकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से की 6.20 लाख की ठगी; इंस्टाग्राम विज्ञापन से बिछाया था जाल

खुलासा फर्स्ट, इंदौर। तकनीकी रूप से सक्षम युवाओं को अपनी बातों में फंसाकर ठगने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, जो अपनी निजी समस्याओं का समाधान ढूंढ रहा था, वह एक फर्जी एस्ट्र

Khulasa First

संवाददाता

22 दिसंबर 2025, 10:11 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
डिजिटल बाबा का मायाजाल

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
तकनीकी रूप से सक्षम युवाओं को अपनी बातों में फंसाकर ठगने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, जो अपनी निजी समस्याओं का समाधान ढूंढ रहा था, वह एक फर्जी एस्ट्रोलॉजर के झांसे में आकर 6.20 लाख गंवा बैठा।

इंस्टाग्राम पर देखा था विज्ञापन
पीड़ित सॉफ्टवेयर इंजीनियर (24 वर्ष) अपनी प्रोफेशनल लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर मानसिक तनाव में था। इसी दौरान उसने इंस्टाग्राम पर एक ज्योतिषी का लुभावना विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दावा किया गया था कि "हर समस्या का समाधान 100% गारंटी के साथ" मिलेगा।

हवन के नाम पर वसूले लाखों
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच, राजेश दंडोतिया के अनुसार, जब पीड़ित ने विज्ञापन में दिए नंबर पर संपर्क किया, तो आरोपी ने खुद को बड़ा तांत्रिक और एस्ट्रोलॉजर बताया।

डर का माहौल
ठग ने इंजीनियर को डराया कि उसकी कुंडली में "गंभीर दोष" हैं, जिसके कारण उसकी तरक्की रुकी हुई है। इसके बाद दोष निवारण के लिए विशेष हवन, गुप्त पूजा और अनुष्ठान के नाम पर अलग-अलग किस्तों में पैसे मांगे गए।

भरोसे में आकर युवक ने तीन अलग-अलग बैंक खातों में कुल 6 लाख 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।

क्राइम ब्रांच की त्वरित कार्रवाई
जब पूजा के बाद भी स्थितियां नहीं बदलीं और आरोपी ने और पैसों की मांग करते हुए फोन उठाना बंद कर दिया, तब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। शिकायत मिलते ही क्राइम ब्रांच ने तत्काल एक्शन लेते हुए उन 3 बैंक खातों को ब्लॉक करवा दिया है जिनमें पैसे भेजे गए थे।

जांच जारी
पुलिस अब उन खातों के जरिए आरोपियों की लोकेशन और उनके नेटवर्क को ट्रैक कर रही है।

क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी
इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच ने आम नागरिकों के लिए साइबर एडवाइजरी जारी की है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि

सोशल मीडिया पर आने वाले तांत्रिक, बाबा या एस्ट्रोलॉजर के विज्ञापनों से सावधान रहें।
किसी भी तरह की पूजा-पाठ या समाधान के नाम पर ऑनलाइन भुगतान न करें।
संदिग्ध मामलों में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें।
किसी भी अनजान ऑनलाइन ज्योतिषी को अपनी गोपनीय व बैंकिंग जानकारी साझा ना करें।
अत्यधिक डराने वाली बातों या चमत्कारी समाधान के दावों पर भरोसा ना करें।
किसी भी अनजान ऐप को ज्योतिष के नाम पर डाउनलोड करने से बचें।
बिना जांच-पड़ताल किए किसी भी अनजान व्यक्ति के खाते में पूजा या अनुष्ठान के लिए पैसे ट्रांसफर ना करें।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!