पुलिस को ठेंगा: नशेड़ी बदमाशों ने परिवार पर किया हथियारों से हमला
KHULASA FIRST
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
पुलिस कमिश्नर के सख्त निर्देश और लगातार कार्रवाई के बावजूद बदमाशों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे। खुलेआम चाकू लहराना, नशा करना और विरोध करने पर जानलेवा हमला आम हो गया है। मामला परदेशीपुरा क्षेत्र के कुलकर्णी भट्टा का है, जहां शोक में डूबे एक परिवार पर आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने लाठी-डंडे और चाकुओं से हमला कर इलाके में दहशत फैला दी। पुलिस ने दबिश देकर देर रात तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक अमर हरिराम प्रजापति निवासी कुलकर्णी भट्टा की शिकायत पर निहाल चतुर्वेदी, अभिषेक मराठा, रजत मराठा, दीपू बघेल गौतम माली और हर्ष बरोड़े के खिलाफ केस दर्ज किया है।
फरियादी अमर ने बताया पडोसी वृद्ध महिला हरकुँवार गेरिया की 2 जनवरी को बीमारी के चलते मौत हो गई थी।
घर में मातम पसरा था। ठंड से बचने के लिए परिवार की महिलाएं और बच्चे घर के बाहर अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी बदमाश साथियों के साथ घर के बाहर खड़े होकर सिगरेट और गांजा फूंकने लगे।
परिजनों ने नशा करने से रोका तो गाली गलौज पर उतर आए। विवाद बढ़ा तो समझाने आए धर्मेंद्र कोरी और मुझ पर लाठी-डंडों और चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दोनों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पीड़ित परिवार की कमला कोरी ने बताया हमलावर अभिषेक, हर्ष बड़ौद, अभिषेक पाउडर और अन्य ने घर आए मेहमानों के साथ बेरहमी से मारपीट की। महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा।
जलते हुए अलाव की लकड़ियां हम पर फेंकी। घर के बाहर रखे गमले उठाकर हमला किया। धर्मेंद्र के सिर पर फरसी मारकर उसे लहूलुहान कर दिया।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!