खबर
टॉप न्यूज

राऊ में दिनदहाड़े फायरिंग, जेब में रखा मोबाइल बन गया ढाल

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । राऊ में भूतनाथ मंदिर की पार्किंग में शनिवार को स्कूटर पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने रंगवासा निवासी विनय पाटीदार पर गोली चला दी। गोली उनकी पेंट की जेब में रखे मोबाइल और एटीएम कार्ड

Khulasa First

संवाददाता

14 दिसंबर 2025, 10:26 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
राऊ में दिनदहाड़े फायरिंग, जेब में रखा मोबाइल बन गया ढाल

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
राऊ में भूतनाथ मंदिर की पार्किंग में शनिवार को स्कूटर पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने रंगवासा निवासी विनय पाटीदार पर गोली चला दी। गोली उनकी पेंट की जेब में रखे मोबाइल और एटीएम कार्ड को चीरती हुई पैर तक पहुंची, जिसमें वह घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है।

गोली लगने से मोबाइल व कवर क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि पीछे रखा एटीएम कार्ड भी कट गया। विनय ने बताया मोबाइल पूरी तरह टूट चुका था, इसके बाद पैर में हल्की चोट का पता चला।

घटना के बाद विनय ने आसपास मौजूद लोगों को जानकारी दी और थाने पहुंचा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में स्कूटर पर सवार दो नकाबपोश बदमाश भागते नजर आए।

पीड़ित का कहना है कि एक दिन पहले पार्किंग को लेकर एक युवक से विवाद हुआ था और उसी दौरान उसकी फोटो भी खींची गई थी। इसके अलावा न तो किसी से झगड़ा था और न ही पहले कोई धमकी मिली, विनय ने बताया।

घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू किए, हालांकि एफआईआर देर रात करीब 2 बजे दर्ज की गई। राऊ पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!