इन्फ्लुएंसर से प्लॉट हड़पने का मामला क्राइम ब्रांच पहुंचा: पुलिस जनसुनवाई में हुआ खुलासा
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । मंगलवार को हुई पुलिस जनसुनवाई में शहरभर से पहुंचे पीड़ितों ने ऐसी-ऐसी शिकायतें रखीं कि पुलिस अधिकारी भी चौकन्ने हो गए। धोखाधड़ी, गुंडागर्दी, संपत्ति पर कब्ज़ा, पारिवारिक विवाद औ
viraj
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
मंगलवार को हुई पुलिस जनसुनवाई में शहरभर से पहुंचे पीड़ितों ने ऐसी-ऐसी शिकायतें रखीं कि पुलिस अधिकारी भी चौकन्ने हो गए। धोखाधड़ी, गुंडागर्दी, संपत्ति पर कब्ज़ा, पारिवारिक विवाद और महिलाओं से जुड़े मामलों की भरमार रही।
दिनभर चली सुनवाई में कुल 52 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से दो मामले बेहद गंभीर पाए गए, जिन्हें तुरंत क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। इन्फ्लुएंसर पारुल बोलीं मेरी प्लॉट की किस्त जाती रही, इसी दौरान ठग प्लॉट बेचकर फरार हो गया।
सुनवाई में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला केस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पारुल का उनका आरोप है कि परिचित गौरव और उसकी सहयोगी शुभांगना ने मिलकर उनसे प्लॉट हड़प लिया।
पारुल ने बताया कि 800 वर्ग फीट का प्लॉट खरीदने के लिए दोनों ने चार–चार लाख रुपये दिए थे, पर रजिस्ट्री केवल गौरव के नाम करा ली गई। बाद में गौरव ने उस प्लॉट पर 20 लाख का बैंक लोन लिया, जिसकी आधी किस्त हजार रुपये प्रति माह पारुल 2020 से जमा करती रहीं।
दोनों के बीच लिखित एग्रीमेंट भी हुआ था। पारुल का आरोप है कि गौरव ने वह एग्रीमेंट चुरा लिया और फिर मौका पाकर प्लॉट को बाले–बाले बेचकर फरार हो गया।
जून 2025 में उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। फिलहाल उसका फोन बंद है और कोई संपर्क नहीं हो पा रहा।पुलिस कमिश्नर ने मामला तुरंत क्राइम ब्रांच को भेज दिया।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहायह गंभीर मामला है। विस्तृत जांच कर जल्द कार्रवाई करेंगे।
दूसरा बड़ा मामला: फ्रेंचाइजी के नाम पर लाखों की ठगी
जनसुनवाई में दूसरा गंभीर मामला एक व्यापारी का था, जिसे फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की चपत लगा दी गई। पुलिस ने इसे भी क्राइम ब्रांच के सुपुर्द किया है।
जनसुनवाई में आए कई लोगों ने धमकी, मारपीट और संपत्ति विवादों से जुड़े मामलों में तत्काल पुलिस सुरक्षा की मांग भी की। अधिकारियों ने सभी का पक्ष सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!