खबर
Top News

पार्षद दल का सूरत भ्रमण स्वच्छता और विकास मॉडल से प्रेरित

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में पार्षद दल ने गुजरात के सूरत में स्वच्छता, जल प्रबंधन व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में नवाचारों का अवलोकन किया। दल ने सूरत महापौर देवेश...

Khulasa First

संवाददाता

20 दिसंबर 2025, 8:53 पूर्वाह्न
13,766 views
शेयर करें:
पार्षद दल का सूरत भ्रमण स्वच्छता और विकास मॉडल से प्रेरित

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में पार्षद दल ने गुजरात के सूरत में स्वच्छता, जल प्रबंधन व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में नवाचारों का अवलोकन किया।

दल ने सूरत महापौर देवेश मेवानी व निगम आयुक्त शालिनी अग्रवाल से भेंट की और विकास कार्यों की जानकारी साझा की। पार्षदों ने 125 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी का निरीक्षण किया, जहां ट्रीटेड पानी को आरओ स्तर तक शुद्ध कर औद्योगिक उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जाता है।

इस प्लांट से निगम को प्रतिवर्ष लगभग 140 करोड़ रुपए की आय प्राप्त हो रही है, जो जल संसाधनों के सतत उपयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसके अलावा दल ने 60 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित बायोडायवर्सिटी पार्क का दौरा किया, जहां जैव विविधता संरक्षण के प्रयासों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!