बैलगाड़ी से कार्निवाल में पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव के बेटे व भावी बहू: आज सात फेरे लेंगे डॉ. अभिमन्यु यादव
खुलासा फर्स्ट, उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु के विवाह समारोह का दूसरा दिन शनिवार खास रहा। अथर्व होटल के पीछे मैदान में आयोजित कार्निवाल के दौरान डॉ. अभिमन्यु होने वाली प
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, उज्जैन।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु के विवाह समारोह का दूसरा दिन शनिवार खास रहा। अथर्व होटल के पीछे मैदान में आयोजित कार्निवाल के दौरान डॉ. अभिमन्यु होने वाली पत्नी डॉ. इशिता यादव के साथ बैलगाड़ी पर नजर आए। दोनों चश्मा लगाए बैलगाड़ी पर खड़े दिखाई दिए।
शनिवार रात महिला संगीत का आयोजन हुआ। डॉ. अभिमन्यु यादव का विवाह आज सांवराखेड़ी सामूहिक विवाह सम्मेलन में खरगोन की डॉ. इशिता यादव से होगा। 22 जोड़े एक साथ फेरे लेंगे।
पांच दिन का कार्यक्रम
शादी के कार्यक्रम करीब पांच दिन तक चलेंगे। इसके लिए उज्जैन में दो होटल बुक किए गए हैं। कुछ रस्में सीएम हाउस (वीआईपी आवास) में होंगी, जबकि कुछ कार्यक्रम अथर्व होटल में आयोजित किए जा रहे हैं।
रिसेप्शन भी अथर्व होटल में होगा। चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया है। इनमें परिवार के करीबी रिश्तेदार, राज्य के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हैं।
भाई की शादी एन्जॉय कर रहे
माता पूजन कार्यक्रम में शामिल सीएम की बेटी डॉ. आकांक्षा यादव ने कहा था कि भाई की शादी है, पूरा परिवार इसे एन्जॉय कर रहा है। मुख्यमंत्री बेटे का विवाह सादगी से सामूहिक सम्मेलन में कर रहे हैं, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है।
निमंत्रण पत्र भी वायरल हुआ है, जिसकी बेहद सामान्य और सादी डिजाइन है। लोग इसे सीएम की सादगी का उदाहरण बता रहे हैं।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!