खबर
टॉप न्यूज

मेघदूत पार्क की सफाई पर लगने लगा ग्रहण

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । शहर के मेघदूत पार्क में गंदगी लगातार पैर पसारती जा रही है। इसके चलते जो पर्यटक पार्क पहुंचते हैं उन्हें भी गंदगी से बचकर जगह तलाशने की मशक्कत करना पड़ रही है। जबकि विकास कार्यों

Khulasa First

संवाददाता

22 दिसंबर 2025, 9:17 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
मेघदूत पार्क की सफाई पर लगने लगा ग्रहण

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
शहर के मेघदूत पार्क में गंदगी लगातार पैर पसारती जा रही है। इसके चलते जो पर्यटक पार्क पहुंचते हैं उन्हें भी गंदगी से बचकर जगह तलाशने की मशक्कत करना पड़ रही है। जबकि विकास कार्यों के नाम पर अब एक पहाड़ी का निर्माण किया जा रहा है। इसमें भी निगम नर्सरी के कर्मचारियों को लगा दिया गया है, जिससे नर्सरी की देखरेख भी प्रभावित होने लगी है।

नगर निगम द्वारा विजय नगर के सामने स्थित मेघदूत पार्क के रखरखाव का जिम्मा संभाला जा रहा है। इसके लिए वहां कर्मचारियों की फौज तैनात की गई है, लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही से मौजूदा में मेघदूत पार्क में गंदगी बढ़ गई है। जहां-तहां पेड़ों के पत्ते बिखरे पड़े रहते हैं। पार्क में नियमित सफाई भी नहीं होती है।

इसके साथ ही निगम ने मेघदूत पार्क में छोटी पहाड़ी बनाने का निर्णय लिया है, जिससे इसकी सुंदरता बढ़ सके और पर्यटकों का रुझान मेघदूत पार्क की ओर बढ़े। इस पहाड़ी को बनाने का कार्य मौजूदा में नर्सरी के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। इस कारण पार्क में बनाई गई निगम की सबसे बड़ी नर्सरी भी बदहाल होने लगी है। रखरखाव न हो पाने से कई पौधे सूख गए हैं। इस तरह शहर का सबसे सुंदर मेघदूत पार्क निगम कर्मचारियों की उपेक्षा का शिकार होने लगा है।

शौचालय भी बंद: बताया जाता है कि मेघदूत पार्क का प्रभार मोहन राठौर नामक दरोगा सौंपा गया है। इसकी मनमानी के कारण ही मेघदूत पार्क में गंदगी बढ़ने लगी है। वहीं पार्क पहुंचने वाले पुरुष व महिला पर्यटकों को वहां शौचालय की सुविधा मिलना भी बंद हो गई है। बताया जाता है कि पहले से बने शौचालय को तोड़कर नए शौचालय बनाने का निर्णय निगम ने लिया है।

इसके चलते मेघदूत पार्क के प्रभारी व कर्मचारियों ने शौचालय को ताला लगाकर बंद कर दिया है। पूछने पर बताया जाता है कि जल्द ही पुराने शौचालय टूटेंगे और नए बनेंगे, लेकिन जब तक नए शौचालय नहीं बनते हैं तब तक पर्यटकों को परेशानी उठाना पड़ेगी।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!