CLAT 2026 का रिजल्ट जारी: इंदौर की रिद्धि अग्रवाल बनी स्टेट टॉपर; हासिल की ऑल इंडिया 6 रैंक
खुलासा फर्स्ट, इंदौर। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने 'कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट' (CLAT) 2026 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल इंदौर के होनहारों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सफलता का परचम लहराया है। प
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने 'कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट' (CLAT) 2026 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल इंदौर के होनहारों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सफलता का परचम लहराया है।
परीक्षा के बदलते पैटर्न और कठिन प्रतिस्पर्धा के बावजूद, शहर के विद्यार्थियों ने टॉप रैंकिंग हासिल कर यह साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।
रिद्धि अग्रवाल ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की
इंदौर की रिद्धि अग्रवाल ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ऑल इंडिया रैंक (AIR) 6 हासिल की है। रिद्धि न केवल मध्यप्रदेश की स्टेट टॉपर बनीं, बल्कि उन्होंने ऑल इंडिया विमेन रैंक 2 पर भी कब्जा जमाया।
अपनी सफलता का मंत्र साझा करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने कक्षा 11वीं से ही अपना फोकस क्लियर रखा और दो साल की निरंतर तैयारी के बाद यह मुकाम हासिल किया।
इन छात्रों ने भी मारी बाजी
मुस्तफा खान ने एआईआर 55 (एमपी रैंक 4), उत्प्रभ गौतम ने एआईआर 199, सभ्य ढाका ने एआईआर 234, अनन्या शर्मा ने एआईआर 362, अरहान सैय्यद ने एआईआर 404, यथार्थ शर्मा ने एआईआर 776, आदित्य सिसोदिया ने एआईआर 759, सृजन शुक्ला ने एआईआर 847, ईशिका त्रिपाठी ने एआईआर 861, हर्ष तिवारी ने एआईआर 942 और सुहानी चावला ने एआईआर 1035 प्राप्त की। वहीं भोपाल से पार्थ जेधे ने AIR 11 हासिल कर मध्यप्रदेश रैंक 2 प्राप्त की।
तकनीकी बदलाव
119 प्रश्नों पर हुआ फाइनल इवैल्यूएशनइस वर्ष क्लैट परीक्षा के मूल्यांकन (Evaluation) में एक बड़ा तकनीकी बदलाव देखा गया। लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन से एक प्रश्न को त्रुटिपूर्ण पाए जाने के कारण निरस्त कर दिया गया।
19 प्रश्नों पर मूल्यांकन
परीक्षा के बाद लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन से एक प्रश्न को तकनीकी कारणों से निरस्त कर दिया गया। इसके बाद अंतिम मूल्यांकन 120 के बजाय 119 प्रश्नों के आधार पर किया गया।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!