मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु को लगी मेहंदी: कल सार्वजनिक समारोह में लेंगे फेरे
खुलासा फर्स्ट, उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु की शादी समारोह के पहले दिन शुक्रवार को माता पूजन, मंडप, मेहंदी और डांस के फोटो वायरल हुए। जिसमे सीएम सहित पूरा परिवार नजर आ
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, उज्जैन।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु की शादी समारोह के पहले दिन शुक्रवार को माता पूजन, मंडप, मेहंदी और डांस के फोटो वायरल हुए। जिसमे सीएम सहित पूरा परिवार नजर आ रहा है।
सुबह हुई माता पूजन में सीएम मोहन यादव की पत्नी सहित बड़े बेटे वैभव यादव,बेटी डॉ अकांक्षा यादव, बड़े भाई नारायण यादव, बहन कलावती यादव पारिवारिक कार्यक्रम में सभी ने मिलकर जमकर डांस किया था।
इसके बाद दिन भर चली शादी की रस्मों में सीएम सपत्नीक पूजन करते नजर आए तो वहीं दूल्हा बने डॉ अभिमन्यु और डॉ इशिता की मेहंदी की रस्म के फोटो भी सामने आए है। जिसमें सीएम का परिवार पूजन के बाद एक साथ शादी का जश्न मनाता दिखाई दे रहा है।
हालांकि सुबह शुरू हुए कार्यक्रम में सीएम शामिल नहीं हो पाए थे। वे दोपहर बाद हुए अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम के बेटे डॉ अभिमन्यु का विवाह खरगोन की डॉ. इशिता से सामूहिक विवाह समारोह में 30 नवम्बर को होने जा रहा है।
सामूहिक विवाह समारोह के लिए उज्जैन के सांवरा खेड़ी में इसकी तैयारी चल रही है। यहां पर 21 जोड़े एक साथ फेरे लेंगे इसमें सीएम के बेटे-बहू भी शामिल होंगे।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!