मंगलनाथ मंदिर के पुरोहित को डंपर ने कुचला; मंदिर जाते समय हुआ हादसा; CCTV में कैद हुआ मौत का मंजर
खुलासा फर्स्ट, उज्जैन। एक सड़क हादसे में मंगलनाथ मंदिर के पुरोहित की डंपर से कुचलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब पुरोहित महेश शर्मा (37) अपनी बुलेट बाइक से मंदिर जा रहे थे। मंदिर क
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, उज्जैन।
एक सड़क हादसे में मंगलनाथ मंदिर के पुरोहित की डंपर से कुचलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब पुरोहित महेश शर्मा (37) अपनी बुलेट बाइक से मंदिर जा रहे थे।
मंदिर के लिए निकले थे
शुक्रवार को हुए इस हादसे का CCTV फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महेश शर्मा चिंतामन मंदिर के पास अपने घर रूपाखेड़ी से मंगलनाथ मंदिर के लिए निकले थे।
ओवरटेक करने की कोशिश की
मंगरोला गांव के पास, उन्होंने अपनी बुलेट बाइक से आगे चल रहे एक डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान सामने से अचानक एक और बाइक आ गई।
डंपर के नीचे गिर गए
ओवरटेक करते समय संतुलन बिगड़ने के कारण महेश शर्मा डंपर के नीचे गिर गए और उनका सिर डंपर के पिछले पहियों के नीचे आ गया। मौके पर मौजूद लोग इस भीषण दुर्घटना को देखकर सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
CCTV फुटेज में कैद मौत का मंजर
हादसे का पूरा मंजर पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि ओवरटेकिंग की जल्दबाजी और सामने से आ रहे वाहन के कारण वह अपनी बाइक से नियंत्रण खो बैठे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुरोहित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!