खबर
टॉप न्यूज

अवैध शराब सहित पकड़ाया था साला अब जीजा पकड़ा गया गांजे के साथ

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । पलासिया पुलिस ने हजारों रुपए के अवैध गांजे सहित एक तस्कर को पकड़कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया है। मामले में खास बात यह कि कुछ दिन पहले आरोपी के साले को भी पलासिया

Khulasa First

संवाददाता

25 नवंबर 2025, 10:16 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
अवैध शराब सहित पकड़ाया था साला अब जीजा पकड़ा गया गांजे के साथ

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
पलासिया पुलिस ने हजारों रुपए के अवैध गांजे सहित एक तस्कर को पकड़कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया है। मामले में खास बात यह कि कुछ दिन पहले आरोपी के साले को भी पलासिया पुलिस ने 60 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा था।

पुलिस के अनुसार चांदनी चौक क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश के दौरान एक संदिग्ध का पीछा कर उसे पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से बड़ी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया। मामले में पुलिस ने आरोपी भारत पिता कल्लू कैथवास (55) निवासी बड़ी ग्वालटोली, चांदनी चौक से 20 हजार रुपए कीमत का 916 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है।

आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि वह सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर शहर में नशे के आदी लोगों को महंगे दामों पर बेचता था। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी को एक महिला सप्लायर से गांजा मिलता था, जिसकी पहचान और तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस का मानना है कि आरोपी काफी समय से इस धंधे में सक्रिय था और स्थानीय स्तर पर सप्लाई नेटवर्क तैयार कर रखा था।

सूत्रों के मुताबिक आरोपी की पत्नी भी अवैध मादक पदार्थ और शराब की अवैध बिक्री में लिप्त रही है। बहरहाल, पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

आरोपी भारत पिता कल्लू कैथवास पुलिस गिरफ्त में।

साले से जब्त की थी 60 लीटर शराब: उल्लेखनीय है कुछ समय पहले पलासिया पुलिस ने बड़ी ग्वालटोली क्षेत्र में ही आरोपी के हिस्ट्रीशीटर साले आकाश बौरासी को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा था। उसके पास से 30 हजार रुपए कीमत की 65 लीटर देसी शराब बरामद की गई थी।

आकाश हिस्ट्रीशीटर है और लंबे समय से अवैध शराब के धंधे में सक्रिय रहा है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी का पूरा परिवार अवैध गतिविधियों में लिप्त है और कानून से बचने के लिए अलग-अलग तरीकों से तस्करी को अंजाम देता रहा है। आकाश को जब पुलिस ने पकड़ा था, तब उसने झाड़ियों में शराब छिपा रखी थी, लेकिन उसकी यह चालाकी पुलिस के आगे नहीं चली और पकड़ा गया।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!