खबर
Top News

साले ने जीजा और बहन को पीटा: कार के कांच फोड़े; इस बात को लेकर हुआ विवाद

खुलासा फर्स्ट, इंदौर। पारिवारिक विवाद का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मामूली बात से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर जीजा और अपनी ही बहन पर हमला कर दिया। घटना...

Khulasa First

संवाददाता

22 दिसंबर 2025, 1:15 अपराह्न
29,722 views
शेयर करें:
साले ने जीजा और बहन को पीटा

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
पारिवारिक विवाद का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मामूली बात से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर जीजा और अपनी ही बहन पर हमला कर दिया।

घटना रविवार की है, जब भवानी नगर निवासी संजय राजपूत अपनी पत्नी शिखा और मामा रामकिशन के साथ कार (MP09-WB0682) से पालदा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे छावनी चौराहे पहुंचे, वहां शिखा का भाई (संजय का साला) आदर्श पंडित अपने साथियों के साथ पहले से मौजूद था।

विवाद की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आदर्श अपनी बहन शिखा को जबरन अपने साथ ले जाने की जिद कर रहा था। जब शिखा ने साथ जाने से इंकार किया, तो आरोपी आदर्श ने अपना आपा खो दिया और सरेराह अपनी बहन को थप्पड़ जड़ दिया।

कार के फोड़े कांच
जब पति संजय और मामा रामकिशन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी आदर्श पंडित और उसके साथियों (तरुण, पीयूष व अन्य) ने उन पर डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल मारपीट की, बल्कि कार के कांच भी फोड़ दिए।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई
संयोगितागंज थाना पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है। संजय की शिकायत पर साले आदर्श पंडित और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ की धाराओं में FIR दर्ज हुई है।

आदर्श की शिकायत पर दूसरी ओर, आदर्श ने आरोप लगाया है कि उसे वहां बुलाकर गाली-गलौज की गई, जिसके बाद उसने भी जीजा संजय और मामा-ससुर रामकिशन के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

पुलिस का बयान
संयोगितागंज पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्रॉस FIR दर्ज की है। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के आधार पर जांच जारी है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!