बस्ती में ब्लैक पैंथर दिखने का दावा: 12 साल के बच्चे ने खींची फोटो; वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
खुलासा फर्स्ट, इंदौर। केट रोड की बस्ती में ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) देखे जाने का दावा किया जा रहा है, जिसका एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एआई एक्सपर्ट्स ने फोटो को बताया असली चौंक...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
केट रोड की बस्ती में ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) देखे जाने का दावा किया जा रहा है, जिसका एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एआई एक्सपर्ट्स ने फोटो को बताया असली
चौंकाने वाली बात यह है कि इस संदिग्ध पैंथर की फोटो एक 12 साल के बच्चे ने खींचने का दावा किया है। जब इस फोटो की जांच AI और डीपफेक एक्सपर्ट्स से कराई गई, तो शुरुआती जांच में इसे 'ओरिजनल' बताया गया है, लेकिन वन विभाग ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी
गंभीरता को देखते हुए प्रशिक्षु रेंजर पायल शर्मा और उनकी टीम ने इलाके में मोर्चा संभाल लिया है। केट रोड की बस्ती में सर्चिंग तेज कर दी गई है और स्थानीय लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, फोटो खींचने वाला बच्चा पूछताछ में बार-बार अपने बयान बदल रहा है, जिससे वन विभाग अब इसकी भी जांच कर रहा है कि कहीं यह फोटो किसी और जगह का तो नहीं है।
एमपी में दुर्लभ है ब्लैक पैंथर
मध्यप्रदेश में ब्लैक पैंथर मुख्य रूप से सिवनी मालवा के जंगलों में ही देखा जाता है। अगर इंदौर में इसकी मौजूदगी की पुष्टि होती है, तो यह एक दुर्लभ घटना होगी। फिलहाल, वन विभाग पदचिह्नों और सीसीटीवी फुटेज के जरिए सच्चाई का पता लगाने में जुटा है।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!