BJP नेता के घर इनकम टैक्स की रेड: 24 से ज्यादा अधिकारियों ने दी दबिश; इस मामले में हो रही कार्रवाई
खुलासा फर्स्ट, कटनी। माइनिंग कारोबारियों पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है। बुधवार की अलसुबह विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष और दिग्गज माइनिंग कारोबारी अशोक विश्व
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, कटनी।
माइनिंग कारोबारियों पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है। बुधवार की अलसुबह विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष और दिग्गज माइनिंग कारोबारी अशोक विश्वकर्मा व उनके भाइयों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।
24 से ज्यादा अधिकारियों की घेराबंदी
इस रेड की गोपनीयता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भोपाल, इंदौर और जबलपुर की संयुक्त टीमों ने सुबह-सुबह एक साथ छापेमारी शुरू की। दो दर्जन से अधिक अधिकारियों के काफिले को देख इलाके में हड़कंप मच गया।
अधिकारी कर रहे बारीकी से जांच
जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीमें अशोक विश्वकर्मा के केवल निवास तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनके पूरे बिजनेस नेटवर्क को खंगाल रही हैं। जालपा देवी वार्ड मुख्य निवास और कार्यालय पर भी सघन तलाशी की जा रही है। टिकरिया और सिघनपुरी में स्थित खदानों पर टीम के अधिकारी दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रहे हैं।
करोड़ों की कर चोरी का शक?
यह पूरी कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और कर चोरी के इनपुट्स मिलने के बाद की गई है। टीम जमीन और संपत्तियों के मूल दस्तावेज। डिजिटल रिकॉर्ड और संदिग्ध बैंक ट्रांजेक्शन। माइनिंग से जुड़ी आय और घोषित टर्नओवर में अंतर से जुडी जानकारी खंगाल रही है।
फिलहाल विभाग ने किसी भी जब्ती या आधिकारिक आंकड़े की पुष्टि नहीं की है। जांच जारी है और माना जा रहा है कि शाम तक कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!