तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
एरोड्रम क्षेत्र के छोटा बांगड़दा रोड पर बीती रात हादसा टक्कर के बाद काफी दूर तक ट्रक के साथ घिसटने से आई थी गंभीर चोटें खुलासा फर्स्ट…इंदौर । एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा रोड पर सोमवार रात तेज
Khulasa First
संवाददाता

एरोड्रम क्षेत्र के छोटा बांगड़दा रोड पर बीती रात हादसा
टक्कर के बाद काफी दूर तक ट्रक के साथ घिसटने से आई थी गंभीर चोटें
खुलासा फर्स्ट…इंदौर।
एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा रोड पर सोमवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान वीरेंद्र पिता किशोरीलाल गोरे (34) निवासी रुक्मणी नगर के रूप में हुई है। परिजन ने बताया वीरेंद्र रात करीब 10 बजे कंडिलपुरा स्थित अपने पुश्तैनी घर से लौट रहा था। छोटा बांगड़दा रोड पर सामने से आए ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी और घसीटते हुए ले गया। सड़क पर दूर तक घिसटने से उसके पैर और पीठ में गहरी चोटें आई थीं।
आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार
बताया जाता है ट्रक (MP 09 HG 4440) का चालक तेज गति और लापरवाही से वाहन चला रहा था। हादसे के बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया। एरोड्रम पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
संबंधित समाचार

नशे में यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़:ड्रिंक एंड ड्राइव केस में बस जब्त

कमलनाथ-दिग्विजय सिंह भागीरथपुरा से दूर क्यों

कार से चाइनीज मांझे की 46 रील जब्त:चेकिंग देखकर ड्राइवर भागा; दो भाई गिरफ्तार

मुलाकात हुई.., क्या बात हुई.., जमाना पूछ रहा है
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!