खबर
टॉप न्यूज

तिलक नगर में बनेगा भरत-कुसुम मोदी कम्युनिटी हॉल

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । श्री लोकमान्य तिलक कम्युनिटी हॉल ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रस्तावित भरत–कुसुम मोदी कम्युनिटी हॉल का भूमिपूजन भव्यता और उत्साह के साथ हुआ। यह अवसर समाज के लिए ऐतिहासिक और भावनात्

Khulasa First

संवाददाता

24 नवंबर 2025, 10:53 पूर्वाह्न
50 views
शेयर करें:
तिलक नगर में बनेगा भरत-कुसुम मोदी कम्युनिटी हॉल

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
श्री लोकमान्य तिलक कम्युनिटी हॉल ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रस्तावित भरत–कुसुम मोदी कम्युनिटी हॉल का भूमिपूजन भव्यता और उत्साह के साथ हुआ। यह अवसर समाज के लिए ऐतिहासिक और भावनात्मक रहा।

मुख्य अतिथि दानवीर भरत मोदी थे। विशेष सहयोगी समाजसेवी संजय पाटौदी, अशोक चौधरी, हुकमचंद सामरिया रहे। प्रदेश महामंत्री भाजपा गौरव रणदिवे विशेष अतिथि थे। उनका महामंत्री मनोनीत होने पर सम्मान किया गया।

अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे जिनमें राजकुमार पाटौदी अध्यक्ष सामाजिक ससंद, हेमचंद्र जैन अध्यक्ष पावागिरि ऊन, कीर्ति पांड्या, विनय जैन शेखर छाबड़ा, डीके जैन (रि. डीएसपी), डॉ. प्रवीण सुराना, राजेंद्र महाजन, पूर्व पार्षद आशा होलास सोनी, परसराम वर्मा शामिल हैं। धार्मिक क्रिया सुनील भैया ने करवाई।

अतिथि स्वागत रमेश जैन, रमेश भारद्वाज, शिखर सोनी, प्रमोद बिलाला, निर्भय सोनी, अंशुल जैन, प्रवीण जैन और जयप्रकाश भरड़ा ने किया। मंगलाचरण आशा सोनी, अनीता जैन, कुसुम पांड्या, सविता जैन और मालती जैन ने प्रस्तुत किया।

भरत मोदी ने कहा खाली हाथ आए थे, खाली हाथ जाएंगे। मुट्ठी बांधकर जन्म लेते हैं, हाथ खोलकर विदा होते हैं। धन-दौलत का खजाना यहीं रह जाएगा परंतु कर्म साथ रहेंगे इसलिए दान, करुणा और सेवा का मार्ग ही श्रेष्ठ है।

मैं केवल अपना नहीं, समाज का हूं। आज आपने सम्मान देकर सेवाभाव का सम्मान किया है। यह भवन सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। उनके शब्दों ने समाज के हर व्यक्ति के हृदय में अपनत्व, अपनापन और कृतज्ञता की भावना जाग्रत कर दी।

आयोजन के पीछे प्रमुख प्रेरणा समाजसेवी संजय पाटौदी की रही, जिनके समर्पण और प्रयास ने समाज को एक नई दिशा दी। कार्यक्रम का संचालन होलासराय सोनी जैन ने किया। कीर्ति पांड्या ने आभार माना।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!