खबर
टॉप न्यूज

जिलाबदर बदमाश प्रिंस और लक्कू पिस्टल सहित धराए: हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, चाकूबाजी और धमकाने जैसे एक दर्जन केस पूर्व में दर्ज

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । द्वारकापुरी पुलिस ने सोमवार रात कुख्यात जिलाबदर बदमाश प्रिंस राठौर व उसके साथी लक्कू कहार को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए। दोनों को 1 वर्ष की जिलाब

Khulasa First

संवाददाता

26 नवंबर 2025, 9:36 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
जिलाबदर बदमाश प्रिंस और लक्कू पिस्टल सहित धराए

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
द्वारकापुरी पुलिस ने सोमवार रात कुख्यात जिलाबदर बदमाश प्रिंस राठौर व उसके साथी लक्कू कहार को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए।

दोनों को 1 वर्ष की जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करते पकड़ा गया। प्रिंस के खिलाफ हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, चाकूबाजी व धमकाने जैसे एक दर्जन से अधिक गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।

टीआई मनीष मिश्र के अनुसार प्रिंस को पुलिस आयुक्त के आदेश पर एक वर्ष के लिए इंदौर सहित उज्जैन, देवास, खरगोन और धार जिले की सीमाओं से जिलाबदर किया गया था।

इसके बावजूद वह दबंगई दिखाते हुए इंदौर में लगातार आवाजाही कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे दबिश देकर पकड़ा। तलाशी में उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस मिला।

उसके खिलाफ थाना द्वारकापुरी में धारा 14 मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम एवं 25/27 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान प्रिंस के साथी लक्कू उर्फ अमितेष कहार (19) को भी पकड़ा गया।

उसके पास से भी एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस मिला।

एक दर्जन गंभीर मामले, पुलिस की नजर में ‘हाई-प्रोफाइल गुंडा’
20 वर्षीय प्रिंस पर द्वारकापुरी सहित शहर और देहात में हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, धमकाने, मारपीट, अड़ीबाजी और अवैध हथियार के मामले दर्ज हैं।

उसकी हरकतों पर रोक लगाने के लिए ही जिलाबदर की कार्रवाई की गई थी, लेकिन उसने आदेश का खुलेआम उल्लंघन किया।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!