खबर
Top News

जैसा कर्म वैसा फल: साध्वी कृष्णानंद

गोवर्धन पूजा व छप्पन भोग से भक्तिमय हुई हरिओम वाटिका खुलासा फर्स्ट, महू । हरिओम वाटिका में श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस साध्वी कृष्णानंद ने कहा संसार पूर्णतः व्यवस्थित है। जीवन में आने वाला हर सुख-द...

Khulasa First

संवाददाता

18 दिसंबर 2025, 11:35 पूर्वाह्न
39,820 views
शेयर करें:
जैसा कर्म वैसा फल

गोवर्धन पूजा व छप्पन भोग से भक्तिमय हुई हरिओम वाटिका

खुलासा फर्स्ट, महू
हरिओम वाटिका में श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस साध्वी कृष्णानंद ने कहा संसार पूर्णतः व्यवस्थित है। जीवन में आने वाला हर सुख-दुःख कर्मों का ही परिणाम है। ब्राह्मण सदैव पूजनीय हैं तथा सभी धार्मिक संस्कारों में उनकी भूमिका सर्वोपरि। देवता भी मित्रों पर आश्रित रहते हैं, इसलिए समाज में ब्राह्मण का विशेष महत्व है।

गोसेवा का महत्व बताते हुए साध्वी ने कहा गोसेवा करते समय भगवान ने भी पादुका धारण नहीं की, क्योंकि उसमें सभी देवताओं का वास है। गो पूजा समस्त देवताओं की पूजा के समान है। गोवर्धन पूजा में भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए गए। आरती नवीन सैनी के सानिध्य में हुई।

लोकेश शर्मा, विक्रम मेवाड़ा, कल्पना मेवाड़ा, केदार गोयल, किरण गोयल, हीरालाल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, रामकरण अग्रवाल, साधना शर्मा, अमृता अग्रवाल, राजकुमारी अग्रवाल, अंजना बाहेती, सरोज मित्तल, अंशु गुप्ता, सरिता खंडेलवाल, विजय शर्मा, शेला बडेरा, कंचन खंडेलवाल, अनीता खंडेलवाल, रूपल मीठी, सारिका मेठी, विष्णु बंसल, उमा बंसल, बसंत अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, अशोक गोयल, ज्योति गोयल, गोपाल खंडेलवाल, उमिया बाबूलाल अमेरिया, रंजन अमेरिया, सुधीर खंडेलवाल, योगेश अग्रवाल, मीनल अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

अग्रवाल समाज की समस्त पंचायतें, महेश्वरी समाज, विजयवर्गीय समाज, खंडेलवाल समाज, श्री विप्र समाज सहित अन्य समाजों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!