ठक-ठक गैंग का एक और बदमाश गिरफ्तार: झूठा एक्सीडेंट बताकर वसूलते थे 500-500 रुपए
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । लगातार वारदातों के बीच भंवरकुआं पुलिस ने ठक-ठक गैंग के एक और बदमाश आदिल शेख को गिरफ्तार किया है। आरोपी साथी फराज खान के साथ मिलकर झूठे एक्सीडेंट का ड्रामा रचते थे और वाहन चालकों
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
लगातार वारदातों के बीच भंवरकुआं पुलिस ने ठक-ठक गैंग के एक और बदमाश आदिल शेख को गिरफ्तार किया है। आरोपी साथी फराज खान के साथ मिलकर झूठे एक्सीडेंट का ड्रामा रचते थे और वाहन चालकों से जबरन रुपए वसूलते थे। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त वाहन और फरियादी से वसूले गए रुपए भी जब्त किए हैं।
टीआई राजकुमार यादव के मुताबिक फरियादी 15 नवंबर को तीन इमली ब्रिज से गुज़र रहा था। दो युवक अचानक उसकी कार के सामने आ गए। एक कार के सामने लेट गया। दोनों ने एक्सीडेंट का झूठा आरोप लगाते हुए धमकाया पैसे नहीं दिए तो कार के कांच तोड़ देंगे और जान से खत्म कर देंगे।
डर के चलते फरियादी ने 500 रुपए दे दिए। कुछ देर बाद देखा दोनों ने अन्य कार चालक को भी इसी तरह धमकाकर 500 रुपए वसूले। फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर 16 नवंबर को टीम ने गैंग के फराज खान (25) को पकड़ा। उसने साथी आदिल शेख (26) का नाम बताया, जो फरार था।
कल पुलिस को सूचना मिली आदिल आजाद नगर क्षेत्र में दिखाई दिया है। टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने उससे वसूले गए 500 रुपए और घटना में इस्तेमाल वाहन भी जब्त किया है। अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!