शुक्ला ब्रदर्स की बस से फिर हादसा: दो बाइक आई चपेट में; भीड़ का ड्राइवर-कंडक्टर पर हमला, जमकर की तोड़फोड़; महिला-बच्चा सहित चार हुए घायल
खुलासा फर्स्ट, इंदौर। इंदौर-उज्जैन रोड पर शुक्रवार शाम शुक्ला ब्रदर्स की एक बस, जो बाणेश्वरी ट्रैवल्स के नाम से चलती है, एक गंभीर दुर्घटना का कारण बनी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गुस्से
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
इंदौर-उज्जैन रोड पर शुक्रवार शाम शुक्ला ब्रदर्स की एक बस, जो बाणेश्वरी ट्रैवल्स के नाम से चलती है, एक गंभीर दुर्घटना का कारण बनी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गुस्से में बस में भारी तोड़फोड़ की और ड्राइवर व क्लीनर की पिटाई कर दी।
सांवेर पुलिस ने बताया कि दुर्घटना करीब शाम 4.30 बजे हुई। बस में बैठे यात्रियों को बिना नुकसान के बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को जब्त किया और सभी घायलों को अस्पताल भेजा।
तेज गति बनी वजह
जानकारी के अनुसार बस तेज रफ्तार में जा रही थी। इसी दौरान उसने पीछे से दो अलग-अलग बाइक को जोरदार तरीके से टक्कर मार दी।
एक बाइक पर बैठी महिला, पुरुष और बच्चा गंभीर रूप से घायल हुए। दूसरी बाइक चला रहा युवक भी घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की गति काफी अधिक थी, जिस वजह से दोनों बाइक उसकी चपेट में आ गईं।
दुर्घटना के बाद पथराव
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों और राहगीरों ने बस पर पथराव शुरू कर दिया। उस समय बस के अंदर यात्री भी थे, जिन्हें लोगों ने तुरंत बाहर निकालकर सुरक्षित कर लिया। पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति काबू में आ सकी।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!