अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी: कई संस्थान आए आगे
KHULASA FIRST
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर के साथ अब बेबी अनिका आसपास के शहरों-कस्बों की ओर रुख कर रही है। कल महू पहुंची तो वहां लोगों ने हमदर्दी दिखाते हुए भरपूर मदद दी। अन्य जगह भी जाएगी।
तीन साल की बेबी अनिका स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी टाइप-2 नामक बेहद खतरनाक बीमारी से जूझ रही है। दुनियाभर में इस बीमारी से ग्रस्त बच्चों की संख्या मात्र 17 ही है। इसे अतिगंभीर बीमारी माना जाता है। इसका इलाज एक अमेरिकी इंजेक्शन है जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपए है।
इसी राशि को जुटाने का अभियान डेढ़ माह से चल रहा है। अभियान से जुड़े अनीश पांडे बताते हैं इंदौर शहर में बेबी के लिए अद्भुत रिस्पांस मिला है। छोटे से छोटे से लेकर बड़े से बड़े व्यक्ति तक ने अपनी ओर से यथासंभव योगदान दिया है। कई संस्थाएं आगे आकर बेबी अनिका के लिए प्रचार अभियान चला रही हैं हालांकि, एकत्र राशि का आंकड़ा सवा तीन करोड़ तक ही पहुंच सका है। बहुत लंबी दूरी तय करना बाकी है।
दिकेश यादव ने बताया कल अनिका शर्मा महू पहुंची। यहां उडऩखटोला बैंड के हिमांशु सोनी ने एक लाख रुपए नकद व 1.51 लाख का चेक प्रदान किया। 51 हजार रुपए का एक अन्य चेक दिलवाया। आगे भी मदद का भरोसा दिया है। इसी तरह न्यू वेली एकेडमी स्कूल महूगांव ने 50 हजार रुपए प्रदान किए। संस्कारी मुंडे टीम के मेंबर इरफान खान, मनीष, समीर, इंसाफ पटेल, दक्ष आदि ने कैंपेन कर 72,140 रुपए एकत्र किए। प्रसिद्ध भंवरीलाल मिठाईवाले ने भी हाथ बढ़ाया। एक लाख रुपए की राशि प्रदान की।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!