हंगामे के बीच VB-जी राम जी बिल पास: केंद्रीय कृषि मंत्री बोले- कांग्रेस ने चुनावी फायदे के लिए नरेगा में महात्मा गांधी का नाम जोड़ा
खुलासा फर्स्ट, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में आज उस समय हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'VBG Ram G' (भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन - ग्रा...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, नई दिल्ली।
संसद के शीतकालीन सत्र में आज उस समय हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'VBG Ram G' (भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन - ग्रामीण) बिल पेश किया।
सदन में बिल की प्रतियां फाड़ी
विपक्ष के कड़े विरोध और नारों के बीच यह बिल लोकसभा में पारित हो गया है। जैसे ही लोकसभा में VB-G-RAM-G बिल पर चर्चा शुरू हुई, सदन में हंगामा शुरू हो गया।
विपक्ष ने किया विरोध
विपक्षी सांसदों ने न केवल बिल का विरोध किया, बल्कि इसकी कॉपियां फाड़कर हवा में उछाल दीं। विपक्षी दल के नेता 'वेल' में पहुंच गए और सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे।
वोट के कारण महात्मा गांधी याद आए
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मनरेगा का नाम पहले पहले महात्मा गांधी के नाम पर नहीं रखा गया। वो तो पहले नरेगा थी। बाद में जब 2009 के चुनाव आए तब चुनाव और वोट के कारण महात्मा गांधी याद आए। बापू याद आए। तब उसमें जोड़ा गया महात्मा गांधी।
बिल वापस लेने के नारे लगाए
इसके बाद सदन में 'VB-जी राम जी बिल' बिल ध्वनिमत से पास हो गया। इससे पहले विपक्ष ने इस बिल के विरोध में संसद परिसर में मार्च निकाला।
इसमें विपक्ष के 50 से ज्यादा सांसदों ने हिस्सा लिया और VB-G-RAM-G बिल वापस लेने के नारे लगाए। इससे पहले बुधवार को लोकसभा में VB-G-RAM-G बिल पर 14 घंटे चर्चा हुई थी।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!