सोना के बाद चांदी भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची: पहली बार 2 लाख के पार हुई कीमत; एक साल में भाव हुए दोगुने
खुलासा फर्स्ट, जयपुर। भारतीय सर्राफा बाजार में आज एक ऐसा बदलाव आया है जिसने निवेशकों और आम जनता को हैरान कर दिया है। बुधवार को चांदी की कीमतों ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 2 लाख रुपए प्रति कि...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, जयपुर।
भारतीय सर्राफा बाजार में आज एक ऐसा बदलाव आया है जिसने निवेशकों और आम जनता को हैरान कर दिया है। बुधवार को चांदी की कीमतों ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 2 लाख रुपए प्रति किलो के स्तर को पार कर लिया है। महज एक साल के भीतर चांदी के दाम दोगुने होना, निवेश के नजरिए से एक बड़ी क्रांति माना जा रहा है।
मात्र 12 महीनों में पैसा डबल
चांदी की रिकॉर्ड तोड़ बढ़त जयपुर सर्राफा बाजार के विशेषज्ञ मातादीन सोनी के अनुसार, साल की शुरुआत (1 जनवरी 2025) में चांदी की कीमत लगभग 88,000 रुपए थी। लेकिन साल के अंत तक पहुँचते-पहुँचते यह 2,06,000 रुपए के स्तर पर जा पहुंची है।
दाम बढ़ने के 3 मुख्य कारण
भारी मांग और कम उत्पादन
वैश्विक स्तर पर चांदी की आवक कम है जबकि मांग चरम पर है।इंडस्ट्रियल बूम: सोलर पैनल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में चांदी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है।
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेक्टर
जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है, उनमें इस्तेमाल होने वाली चांदी की खपत भी कई गुना बढ़ गई है।
सोना भी नहीं रहा पीछे
सिर्फ चांदी ही नहीं, बल्कि सोने की चमक भी आज सातवें आसमान पर रही। जयपुर मार्केट में सोने की कीमतों में 800 प्रति 10 ग्राम का बड़ा उछाल देखा गया। गोल्ड की वर्तमान कीमत (प्रति 10 ग्राम)24 कैरेट गोल्ड 1,36,500, 22 कैरेट गोल्ड 1,27,600 दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि चांदी अब केवल एक धातु नहीं, बल्कि "न्यू एज गोल्ड" बन चुकी है।
युवाओं की पसंद
आज की जनरेशन पारंपरिक गहनों के बजाय चांदी के फैंसी और ट्रेंडी प्रोडक्ट्स को ज्यादा तवज्जो दे रही है।
घरेलू उपयोग
भारतीय परिवारों में चांदी के बर्तनों और उपहारों का चलन फिर से बढ़ा है।
फ्यूचर टेक
भविष्य की तकनीक, जैसे ग्रीन एनर्जी और हाई-टेक गैजेट्स में चांदी की भूमिका अनिवार्य होती जा रही है।
आज का सबसे बड़ा अपडेट
बुधवार को चांदी में 8,500 रुपए प्रति किलो की एकमुश्त तेजी आई, जो इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा एकदिनी उछाल है।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!