एडीसीपी दंडोतिया ने लिखी 'साइबर प्रोटेक्टर' पुस्तक: कमिश्नर संतोष सिंह ने किया विमोचन
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । साइबर अपराधों के खिलाफ जागरूकता के लिए पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंगलवार को कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने साइबर जागरूकता पर आधारित पुस्तक 'साइबर प्रोटेक्टर' का विमोचन किया
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
साइबर अपराधों के खिलाफ जागरूकता के लिए पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंगलवार को कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने साइबर जागरूकता पर आधारित पुस्तक 'साइबर प्रोटेक्टर' का विमोचन किया। पुस्तक एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने वर्षों के अनुभव, सैकड़ों केस स्टडीज और अधिकारियों की रिपोर्ट्स के आधार पर लिखी है।
357 पृष्ठों और 34 अध्यायों वाली पुस्तक में साइबर ठगी, ओटीपी फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन तथा ऑनलाइन ब्लैकमेल जैसे अपराधों से बचाव की विस्तृत जानकारी है। कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने इसे डिजिटल युग में आम नागरिकों के लिए साइबर सुरक्षा की मजबूत ढाल करार दिया। पुस्तक फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
यह पहल भारत में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों के संदर्भ में बेहद प्रासंगिक है। इंदौर पुलिस के इस प्रयास से नागरिकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, पहचान चोरी और अन्य डिजिटल जोखिमों से बचाव के उपाय मिलेंगे, जो साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाएंगे।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!