खबर
Top News

गंदे पानी की शिकायत पर 48 घंटे में होगी कार्रवाई

KHULASA FIRST

संवाददाता

04 जनवरी 2026, 11:39 पूर्वाह्न
272 views
शेयर करें:
गंदे पानी की शिकायत पर 48 घंटे में होगी कार्रवाई

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर में गंदे पानी की समस्या के त्वरित समाधान को लेकर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जिला कलेक्टर शिवम वर्मा तथा नगर निगम के सभी अपर आयुक्तों के साथ बैठक की। बैठक में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गंदे पानी की समस्या की समीक्षा करते हुए कार्य-विभाजन किया गया और समाधान की स्पष्ट रणनीति तय की गई।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि कठिन समय में जनता के साथ खड़े होकर उनकी समस्याओं का समाधान करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश के सभी महापौरों, अधिकारियों की हाल ही में हुई बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुरूप पूरे शहर में सर्वे कराया जाएगा।

सर्वे के माध्यम से जहां-जहां गंदे पानी की समस्या पाई जाएगी, वहां 48 घंटे के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार कार्य-वितरण कर तत्काल कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

इसी क्रम में भागीरथपुरा क्षेत्र में सुबह से ही नगर निगम की टीम द्वारा नागरिकों को जागरूक करने एवं आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!