सिने स्क्वेयर मल्टीप्लैक्स बंद करने की कार्रवाई
खबर का असर पोस्टर हटाकर अंदर चल रहा सिनेमा, दर्शकों की जान से खिलवाड़ खुलासा फर्स्ट, इंदौर । एरोड्रम रोड स्थित सिने स्क्वेयर मल्टीप्लैक्स को बंद करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। निगम ने नोटिस दिया था ज
Khulasa First
संवाददाता

खबर का असर
पोस्टर हटाकर अंदर चल रहा सिनेमा, दर्शकों की जान से खिलवाड़
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
एरोड्रम रोड स्थित सिने स्क्वेयर मल्टीप्लैक्स को बंद करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। निगम ने नोटिस दिया था जिसके जवाब में संचालक ने जो जवाब दिया है, उससे निगम संतुष्ट नहीं है। इस सिनेमाघर में दर्शकों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि खुलासा फस्र्ट ने इस टॉकीज में मौजूद अव्यवस्थाओं को समय-समय पर खुलासा किया है। इसमें नियमविरुद्ध आरसीसी की छत है जबकि सिनेमा एक्ट के तहत ऐसा नहीं हो सकता। इसके अलावा, इस तीन मंजिला भवन में दूसरी मंजिल पर सिने स्क्वेयर मल्टीप्लैक्स चल रहा है जो अवैध है।
नीचे कार का शोरूम है और टॉकीज की छत पर रेस्टॉरेंट चल रहा ैहै। यदि रेस्टॉरेंट में कभी कोई अग्निदुर्घटना हुई तो टॉकीज में बैठे दर्शकों की जान संकट में पड़ सकती है। इसका एक प्रमुख कारण ये भी है कि नीचे से ऊपर जाने का रास्ता एक ही है। आग लगने की स्थिति में भगदड़ मची तो रास्ता एक ही है।
यहां नई दिल्ली के उपहार सिनेमा जैसा हादसा हो सकता है जहां भगदड़ में 60 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। खुलासा फस्र्ट ने लगातार इस टॉकीज की भयंकर स्थिति का खुलासा किया जिसके बाद हाल ही में नगर निगम ने संचालक गिरीश सचदेव को नोटिस दिया था।
इसका जवाब संचालक की ओर से दिया गया उससे निगम अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्दी ही टॉकीज को बंद करने की कार्रवाई की जा सकती है।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!