खबर
Top News

पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर एबीवीपी ने किया उग्र प्रदर्शन: द्वारकापुरी टीआई को हटाने की मांग, झूठी कायमी का आरोप

KHULASA FIRST

संवाददाता

10 जनवरी 2026, 12:13 अपराह्न
250 views
शेयर करें:
पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर एबीवीपी ने किया उग्र प्रदर्शन

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कल पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने द्वारकापुरी टीआई मनीष मिश्रा को हटाने की मांग कर उन पर एबीवीपी पदाधिकारियों के खिलाफ झूठा केस दर्ज करने का आरोप लगाया। कमिश्नर संतोषकुमार सिंह ने जांच एडिशनल डीसीपी जोन-4 दिशेष अग्रवाल को सौंपी है।

कार्यकर्ताओं का कहना है हाल ही में वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय (गुमाश्ता नगर) में एबीवीपी की कार्यकारिणी के गठन के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी।

इस मामले में पुनीत गुंजाल की शिकायत पर आदित्य बनेले, धीरज वर्मा, उदय धेपते, गौरव, दीपक सेन, यशवीर वर्मा, कृष अटलासिया सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। एबीवीपी का आरोप है अगले ही दिन पुलिस ने पुनीत गुंजाल और अन्य के खिलाफ भी झूठी कायमी कर दी, जबकि पुनीत घायल हुए थे।

उनकी शिकायत को अनदेखा किया गया। एसीपी शिवेंदु जोशी खुद भी थाने पहुंचे थे और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन 32 घंटे बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं को भी आरोपी बना दिया।

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!