सुरक्षा और सबक की अनूठी पहल: छोटे भाई को बाइक दुर्घटना में खोया; अब स्वयं के खर्च से जरूरतमंदों को 1000 हेलमेट का वितरण कर रहे ‘युग’
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । धार के बुलेट शो रूम संचालक युग खंडेलवाल ने सड़क सुरक्षा को लेकर अनूठी पहल की है। शुरुआत गंधवानी से हो गई है। पहले चरण में गंधवानी में 234 हेलमेट का वितरण किया गया, यह हेलमेट रहव
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
धार के बुलेट शो रूम संचालक युग खंडेलवाल ने सड़क सुरक्षा को लेकर अनूठी पहल की है। शुरुआत गंधवानी से हो गई है। पहले चरण में गंधवानी में 234 हेलमेट का वितरण किया गया, यह हेलमेट रहवासियों व वनवासी क्षेत्रों में दिए गए। युग ने बताया कि तीन साल पहले 17 वर्षीय छोटे भाई वासु खंडेलवाल निवासी तिरला अपने मित्रों के साथ बाइक से स्कूल से घर लौट रहा था, हाईवे पर अचानक बाइक की टक्कर होने से वासु को सिर पर गहरी चोट लगने से मौत हो गई थी। तब से युग ने मन बना लिया था जरूरतमंद बाइक चालकों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।
युग ने बताया कि इस अनूठी पहल में केवल जरूरतमंद बाइक चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरण किया जा रहा है, इनका चयन विभिन्न वाहन का आरसी कार्ड, लाइसेंस अन्य प्रक्रिया को जांच कर दिया जा रहा है। तीन चरणों में हेलमेट वितरित किए जाएंगे, पहला चरण गंधवानी से शुरू हुआ है। दूसरा चरण धार मुख्यालय पर रहेगा, तीसरा चरण जल्द तय किया जाएगा।
हर किसी को लेना चाहिए प्रेरणा
शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद गंधवानी में निःशुल्क हेलमेट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा सरदार सिंह मेड़ा ने कहा कि इस तरह की अनूठी पहल से सीख लेना चाहिए, जिस तरह युग ने अपने भाई स्मरण में बीड़ा उठाया है वाकई सराहनीय कदम है।
शासन और प्रशासन को आगे आने के लिए पत्र लिखा जाएगा। विशेष अतिथि टीआई प्रदीप खन्ना, तहसीलदार मुकेश मालवीय, भाजपा जिला मंत्री विकास मेहरावल, अमित खंडेलवाल, सुधीर पांडे ने संबोधन दिया। युग ने बताया कि नर्मदा मोटर्स द्वारा इस अनूठी पहल को लगातार संचालित किया जाएगा।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!