बुरहानपुर सरकारी अस्पताल में निकाली आठ किलो वजनी गठान, महिला की जान बची
खुलासा फर्स्ट, बुरहानपुर । जिस महिला की सर्जरी का खर्च प्रायवेट हॉस्पिटल में 50 हजार रुपए से ज्यादा आता, वह जिला चिकित्सालय में मुफ्त हुई। पीड़िता के पेट से लगभग आठ किलो की गठान निकाल कर उसकी जान बचा ल...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, बुरहानपुर।
जिस महिला की सर्जरी का खर्च प्रायवेट हॉस्पिटल में 50 हजार रुपए से ज्यादा आता, वह जिला चिकित्सालय में मुफ्त हुई। पीड़िता के पेट से लगभग आठ किलो की गठान निकाल कर उसकी जान बचा ली गई। महिला और परिजन इस जटिल ऑपरेशन की सफलता के लिए सरकारी अस्पताल और डाक्टर्स की टीम की न सिर्फ सराहना कर रहे है बल्कि चिकित्सा वर्ग से जुड़े स्टाफ और अन्य डाक्टरर भी खूब बधाई दे रहे है।
बुरहानपुर जिले में आधुनिक चिकित्सा सेवाएं आमजनों के लिए सुलभ बन रही हैं। जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में 57 वर्षीय महिला का जटिल ऑपरेशन पूरी सफलता के साथ हुआ। महिला को ओवेरियन सिस्ट की समस्या थी। मंगलवार को जिला चिकित्सालय के शल्य विशेषज्ञ डॉ. दर्पण टोके, ऐनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. श्वेता शिवहरे, नर्सिग ऑफिसर निलिमा नेलसन, गायत्री, अभयसिंह, हिमांशु की टीम ने सफल ऑपरेशन किया। सर्जरी के दौरान लगभग 20 सेमी × 18 सेमी × 13 सेमी आकार एवं लगभग 8 किलोग्राम वजनी सिस्ट (गठान) को सुरक्षित निकाला गया।
संबंधित समाचार

नशे में यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़:ड्रिंक एंड ड्राइव केस में बस जब्त

कमलनाथ-दिग्विजय सिंह भागीरथपुरा से दूर क्यों

कार से चाइनीज मांझे की 46 रील जब्त:चेकिंग देखकर ड्राइवर भागा; दो भाई गिरफ्तार

मुलाकात हुई.., क्या बात हुई.., जमाना पूछ रहा है
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!