खबर
टॉप न्यूज

रणजीत हनुमान की भव्य यात्रा के पीछे सड़कें साफ करता चला निगमकर्मियों का सफाई दल

इंदौर का स्वच्छता जुनून… खुलासा फर्स्ट, इंदौर । इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का श्रेय केवल नीतियों को नहीं, बल्कि नगर निगम की सतत सतर्कता को जाता है, जो हर कदम पर सफाई को प्राथमिकता देता है।

Khulasa First

संवाददाता

12 दिसंबर 2025, 12:00 अपराह्न
2 views
शेयर करें:
रणजीत हनुमान की भव्य यात्रा के पीछे सड़कें साफ करता चला निगमकर्मियों का सफाई दल

इंदौर का स्वच्छता जुनून…

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का श्रेय केवल नीतियों को नहीं, बल्कि नगर निगम की सतत सतर्कता को जाता है, जो हर कदम पर सफाई को प्राथमिकता देता है। रणजीत हनुमान मंदिर से निकली भव्य यात्रा के पीछे-पीछे सफाई दल स्वच्छ भारत अभियान को जीवंत रूप देते हुए पूरे यात्रा मार्ग को चकाचक करता चल रहा था। यह दृश्य इंदौर की अनूठी संस्कृति की मिसाल है, जहां सफाई अब कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है।

स्वच्छता का सूत्र
रणजीत हनुमान सरकार की सवारी के पीछे सफाई दल की सक्रियता इंदौर की स्वच्छता को सिरमौर बनाने का राज खोलती है। व्यस्त सड़कों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक दल की त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करती है कि कहीं गंदगी का नामोनिशान न रहे। निगम का 24x7 सफाई मॉडल इस व्यवस्था का आधार है, जो शहर को राष्ट्रीय स्तर पर मिसाल कायम करने में सहायक सिद्ध हो रहा है।

निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने बताया ऐसी सक्रियता पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ स्थानीय निवासियों में स्वच्छता जागरूकता भी बढ़ाती है। सफाई दल के सदस्यों की मेहनत, जो विभिन्न कार्यक्रमों के साथ तालमेल बैठाते हुए कार्य करते हैं, शहर की उस प्रतिष्ठा को मजबूत करती है, जो स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार शीर्ष स्थान दिलाती है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!