खबर
Top News

तेज रफ्तार कार ने मारी पांच कारों को टक्कर

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में परसों रात एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारते हुए पांच से ज्यादा कारें क्षतिग्रस्त कर दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार आगे लगे पाइप से जा टकराई और उ...

Khulasa First

संवाददाता

22 दिसंबर 2025, 10:28 पूर्वाह्न
27,779 views
शेयर करें:
तेज रफ्तार कार ने मारी पांच कारों को टक्कर

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में परसों रात एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारते हुए पांच से ज्यादा कारें क्षतिग्रस्त कर दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार आगे लगे पाइप से जा टकराई और उसका बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस के अनुसार धनवंतरी नगर निवासी अजय गोविंद की शिकायत पर कल केस दर्ज किया है। गोविंद ने बताया कि रात करीब 2.30 बजे उन्हें टक्कर की तेज आवाज आई। बाहर निकले तो देखा कि उनकी कार सहित कई कारें क्षतिग्रस्त थी।

टक्कर के बाद आरोपी ड्राइवर भाग गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार की तलाश कर रही है। वहीं, विजय नगर क्षेत्र में भी परसों रात एक तेज रफ्तार कार पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। हादसे में कार सवार युवक घायल हो गया था।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!