तेज रफ्तार कार ने मारी पांच कारों को टक्कर
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में परसों रात एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारते हुए पांच से ज्यादा कारें क्षतिग्रस्त कर दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार आगे लगे पाइप से जा टकराई और उ...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में परसों रात एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारते हुए पांच से ज्यादा कारें क्षतिग्रस्त कर दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार आगे लगे पाइप से जा टकराई और उसका बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस के अनुसार धनवंतरी नगर निवासी अजय गोविंद की शिकायत पर कल केस दर्ज किया है। गोविंद ने बताया कि रात करीब 2.30 बजे उन्हें टक्कर की तेज आवाज आई। बाहर निकले तो देखा कि उनकी कार सहित कई कारें क्षतिग्रस्त थी।
टक्कर के बाद आरोपी ड्राइवर भाग गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार की तलाश कर रही है। वहीं, विजय नगर क्षेत्र में भी परसों रात एक तेज रफ्तार कार पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। हादसे में कार सवार युवक घायल हो गया था।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!