खबर
टॉप न्यूज

तेज रफ्तार कार का कहर, ऑटो को रौंदते हुए चाय की गुमटी में घुस गई

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । रावजी बाजार इलाके में सोमवार देर रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार कार ने सड़क पर अफरा-तफरी मचा दी। कार एमपी 09-बीएफ -2917 ने पहले एक पैसेंजर ऑटो को टक्कर मारी और फिर सीधे चाय की गुमटी

Khulasa First

संवाददाता

16 दिसंबर 2025, 9:52 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
तेज रफ्तार कार का कहर, ऑटो को रौंदते हुए चाय की गुमटी में घुस गई

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
रावजी बाजार इलाके में सोमवार देर रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार कार ने सड़क पर अफरा-तफरी मचा दी। कार एमपी 09-बीएफ -2917 ने पहले एक पैसेंजर ऑटो को टक्कर मारी और फिर सीधे चाय की गुमटी में जा घुसी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ऑटो पलट गया और गुमटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।यह हादसा सोनकर धर्मशाला के पास हुआ।

बताया जा रहा है कि कार जूनी इंदौर की ओर से आ रही थी और सड़क किनारे खड़े ऑटो से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया, इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पास की गुमटी में घुस गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार चालक फरार हो चुका था।

सूचना मिलते ही बीट के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। यातायात पुलिस की क्रेन बुलाकर कार को बाहर निकलवाया गया और थाने ले जाया गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब जाने से हादसा हुआ।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!