कपड़ों के गोदाम में भीषण आग: शॉर्ट सर्किट से भभकी थी आग; कपड़े, मशीनें और फर्नीचर जलकर खाक
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में कपड़ा गोदाम में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। इतनी विकराल थी कि बुझाने में फायर ब्रिगेड को करीब तीन घंटे मशक्कत करना पड़ी। काबू पाने के लि...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में कपड़ा गोदाम में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। इतनी विकराल थी कि बुझाने में फायर ब्रिगेड को करीब तीन घंटे मशक्कत करना पड़ी। काबू पाने के लिए लगभग 20 हजार लीटर पानी का उपयोग किया गया। प्रारंभिक जांच में कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
फायर ब्रिगेड के अनुसार सूचना मंगलवार रात करीब 10.30 बजे मिली थी। तत्काल दमकल टीम मौके पर पहुंची और काम शुरू किया। आग तेजी से फैल रही थी । गोदाम बाड़े के अंदर और संकरी गलियों में स्थित होने के कारण दमकल कर्मियों को काफी परेशानी हुई।
गोदाम पहुंचने के दो रास्ते हैं—एक बाड़े के भीतर और दूसरा पास की गली से। दोनों ही रास्ते संकरे होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को जाने में दिक्कत आई, जिससे आग पर काबू पाने में समय लगा। कपड़ों का स्टॉक, मशीनें और फर्नीचर पूरी तरह खाक हो गए।
गोदाम भावना जैन का बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में वजह शॉर्ट सर्किट सामने आई है। हालांकि, पुलिस और फायर विभाग विस्तृत जांच कर रहे हैं। रहवासियों के मुताबिक गोदाम में गाड़ियों की सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाला सामान और विंटर कपड़े तैयार करने का मटेरियल भी था। फर्नीचर और कपड़ों की मौजूदगी के कारण आग तेजी से भड़की।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!