महिला को झांसे में लेकर पांच दिन बंधक बनाकर करता रहा दुष्कर्म
महिला की हंसी सुन पड़ोसी ने कहे अपशब्द, बेटे ने की अश्लील हरकत खुलासा फर्स्ट, इंदौर । महिलाओं से ज्यादती के दो मामले सामने आए हैं। एक मामले में पड़ोसी युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर पांच दिन तक ब
Khulasa First
संवाददाता

महिला की हंसी सुन पड़ोसी ने कहे अपशब्द, बेटे ने की अश्लील हरकत
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
महिलाओं से ज्यादती के दो मामले सामने आए हैं। एक मामले में पड़ोसी युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर पांच दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया तो दूसरे मामले में पड़ोसी ने महिला से अपशब्द कहे और उसके बेटे ने अश्लील हरकत की। 33 वर्षीय महिला ने भी राऊ थाने में अमन पिता रघुवीर पाटीदार (25) निवासी ग्राम अकोलिया सेक्टर-1 पीथमपुर (धार) पर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को महिला ने बताया वह राऊ में किराए से रहती है। बेटी की तबीयत खराब होने पर पति ने पड़ोसी अमन को बेटी को डॉक्टर को दिखाने के लिए भेजा था। इसके बाद अमन घर आने-जाने लगा। एक दिन बोला कि मैं तेरे साथ शादी करना चाहता हूं।
मना किया तो बदनाम करने की धमकी देने लगा। 1 नवंबर की सुबह अमन आया और धमकाकर बाइक पर बैठाकर उमियाधाम स्कूल के पास राऊ में किराए से लिए कमरे में ले गया। वहां बोला कि शादी की नोटरी हो गई है।
अब तू मेरी पत्नी है। इसके बाद पांच दिन तक वह लगातार संबंध बनाता रहा। मैंने बच्चों को बुलाने का कहा तो धमकी देकर बोला कि मैं तेरे से शादी नहीं करने वाला हूं और मारपीट कर धमकाया कि तेरे बच्चों को तेरे पति के पास रहने दे, नहीं तो तुझे चैन से जीने नहीं दूंगा।
कल खातीवाला टैंक क्षेत्र स्थित वीर सावरकर नगर में रहने वाली 41 वर्षीय महिला ने अशोक जावरे निवासी सत्संग भवन वीर सावरकर नगर पर जूनी इंदौर थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया 18 नवंबर की रात वह फ्लैट में पति से बात कर रही थी।
इसी बीच मेरी हंसी सुनकर दूसरी बिल्डिंग की खिड़की से अशोक जावरे ने ताकझांक करते हुए अपशब्द कहे। इसके बाद अश्लील इशारे भी किए।
विरोध करने पर गालियां देने लगा। पति उससे बात करने गए तो वह गालियां देने लगा। वहीं अशोक के बेटे ने मारपीट कर बुरी नीयत से मुझे छुआ।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!