जिलाबदर गुंडे ने साथियों संग अंडे वाले पर किया चाकू से हमला, एक हुआ घायल: बदमाशों को फ्री में नहीं खिलाना दुकानदार को पड़ा भारी
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । फ्री में सिगरेट, चाय और अंडे खिलाने से मना करना एक युवक को भारी पड़ गया। भंवरकुआं थाना क्षेत्र के गणेश नगर में बुधवार रात जिलाबदर बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंडे की दुका...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
फ्री में सिगरेट, चाय और अंडे खिलाने से मना करना एक युवक को भारी पड़ गया। भंवरकुआं थाना क्षेत्र के गणेश नगर में बुधवार रात जिलाबदर बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंडे की दुकान और कैफे संचालक पर चाकू से हमला कर दिया।
हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने देर रात अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान लिए और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मनीष पिता कमल करोले (23) निवासी तेजाजी नगर को परिजन घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार जारी है। मनीष के भाई श्याम के मुताबिक हम दोनों गणेश नगर में अंडे की दुकान और कैफे संचालित करते हैं। कल रात आरोपी हिमांशु पिता लालचंद, मिलन पिता विनोद नागर निवासी गणेश नगर और अभिषेक चौधरी निवासी लिंबोदी कार से दुकान पर पहुंचे।
तीनों ने सिगरेट, चाय पी, अंडे खाए और बिना पैसे दिए जाने लगे। जब मनीष ने भुगतान की बात कही तो तीनों ने विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर आरोपी कार से बेसबॉल का डंडा और चाकू निकाल लाए और उन्होंने मनीष पर हमला कर दिया। इसी दौरान चाकू लगने से मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया।
बीच-बचाव करने हम आए तो हमारे साथ भी मारपीट की और भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से मनीष को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसके पैर में चाकू लगे हैं। इधर, घटना की सूचना पर भंवरकुआं थाना पुलिस देर रात अस्पताल पहुंची और घायल के बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पहले भी करते थे रंगदारी
परिजन के मुताबिक आरोपी पहले भी दुकान से फ्री में खाकर जाते थे। पैसे मांगने पर हर बार विवाद करते और धमकियां देते थे। मिलन और हिमांशु दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं। मिलन को कुछ समय पहले पुलिस ने जिलाबदर किया था, इसके बावजूद वह क्षेत्र में खुलेआम घूमकर रंगदारी और गुंडागर्दी कर रहा था।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!