खबर
Top News

बुजुर्ग पर डंपर पलटा: घर के बहार धूप सेंक रहे थे; उठने से पहले ही भरभराकर गिरी गिट्टी

खुलासा फर्स्ट, ग्वालियर। शहर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। अरनव कॉलोनी में हुए एक दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल, अपने घर के बाहर शांति से धूप सेंक रहे 90 वर्ष...

Khulasa First

संवाददाता

20 दिसंबर 2025, 8:59 पूर्वाह्न
24,061 views
शेयर करें:
बुजुर्ग पर डंपर पलटा

खुलासा फर्स्ट, ग्वालियर।
शहर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। अरनव कॉलोनी में हुए एक दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल, अपने घर के बाहर शांति से धूप सेंक रहे 90 वर्षीय बुजुर्ग की डंपर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।

वायरल हुआ वीडियो
घटना का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों की रूह कांप उठी है। शुक्रवार दोपहर 90 साल के गिर्राज शर्मा रोज की तरह अपने घर की दहलीज पर बैठकर धूप का आनंद ले रहे थे।

डंपर का संतुलन अचानक बिगड़ा
तभी पास ही निर्माणाधीन मकान के लिए गिट्टी लेकर आया एक डंपर वहां पहुंचा। तंग गली और सड़क पर हुए गड्ढे के कारण डंपर का संतुलन अचानक बिगड़ गया। 

CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग ने डंपर को अपनी ओर पलटते देख वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन उम्र के पड़ाव के कारण वे फुर्ती नहीं दिखा पाए। इससे पहले कि वे उठ पाते, टनों वजनी गिट्टी और भारी-भरकम डंपर सीधे उनके ऊपर जा गिरा।

हादसे के बाद इलाके में सनसनी
एक्सीडेंट होते ही आरोपी डंपर चालक मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे बुजुर्ग के शव को बाहर निकाला।

पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी आलोक परिहार के अनुसार, पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!