खबर
टॉप न्यूज

छोटूसिंह रावना की भजन संध्या में बही श्याम नाम की अविरल धारा: ‘नदिया रा नीर सांवरा रोक ने बतावा’

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । खाटू श्याम की भक्ति से सराबोर विराट भजन संध्या का आयोजन हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने भक्ति रस का आनंद लिया। राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक छोटू सिंह रावना को

Khulasa First

संवाददाता

14 दिसंबर 2025, 11:34 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
छोटूसिंह रावना की भजन संध्या में बही श्याम नाम की अविरल धारा

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
खाटू श्याम की भक्ति से सराबोर विराट भजन संध्या का आयोजन हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने भक्ति रस का आनंद लिया। राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक छोटू सिंह रावना को सुनने हजारों लोग समय से पहले ही पहुंच गए थे।

उन्होंने ‘हारे का सहारा श्याम हमाराश्, ‘खाटू वाले श्याम धणी’, ‘श्याम तेरी महिमा अपरंपार’, ‘मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे’ जैसे लोकप्रिय भजनों के साथ-साथ ‘हिरणी हरिसु अरज करें’, ‘दीवाना कर दिया श्याम ने’, ‘हे मुरली वाले तू ही तू’ और राजस्थानी लोक रंग में रचे बसे भजन ‘नदिया रा नीर सांवरा रोक ने बतावा’ की प्रस्तुति दी।

आयोजक निरल मनोज पटेल ने बताया  निर्भय मैदान (रोल्टा ग्राउंड), ब्रह्मपुरी कॉलोनी, मोलाराम उस्ताद मार्ग पर  आयोजन में प्रदेश भाजपा महामंत्री गौरव रणदीवे, मंत्री दर्जा प्राप्त सावन सोनकर, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक मधु वर्मा, ऊषा ठाकुर, गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्याम भक्त भाव-विभोर होकर झूमते नजर आए और पूरा पंडाल श्याम नाम के जयकारों से गूंज उठा।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!