जानकारी छुपाने पर पेट्रोल पंप, हॉस्टल और होटल संचालक फंसे: चाइनीज मांझे पर भी दर्ज हुआ प्रकरण
KHULASA FIRST
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
कर्मचारियों, यात्रियों व छात्राओं की जानकारी पुलिस को न देने वालों पर सीधे कार्रवाई हो रही है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पेट्रोल पंप, पीजी हॉस्टल और होटल संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
वहीं, प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने पर भी केस दर्ज कर चेतावनी दी है। राजेंद्र नगर पुलिस ने रिलायंस जिओ पेट्रोल पंप के संचालक आदित्य शर्मा, गौरव शर्मा और दीपक वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की है। उसके मुताबिक पेट्रोल पंप कर्मचारियों की जानकारी समय पर थाने में नहीं दी गई थी। सत्यापन नहीं होने को सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए पुलिस ने कार्रवाई की।
इसी तरह भंवरकुआं थाना क्षेत्र में सुमिरन पीजी हॉस्टल के संचालक अरविंद सूर्यवंशी पर कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार हॉस्टल में रह रही छात्राओं की कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी। न पहचान पत्रों का सत्यापन कराया न निवास संबंधी विवरण उपलब्ध कराया गया।
वहीं, होटल मूनलाइट के संचालक राहुल कुमार नागौर के खिलाफ भी भंवरकुआं पुलिस ने कार्रवाई की है। यात्रियों और काम करने वाले कर्मचारी की जानकारी थाने में जमा नहीं कराई गई थी। पुलिस ने होटल संचालकों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चाइनीज मांझे से उड़ाई पतंग
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइनीस मांझे को लेकर कार्रवाई सामने आई है। जाह्नवी की शिकायत पर पुलिस ने गुरमीत आहूजा के खिलाफ चाइनीस मांझे से पतंग उड़ाने का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है चाइनीस मांझा जानलेवा है। कई गंभीर हादसे हो चुके हैं। इसके खिलाफ अभियान जारी है।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!