खबर
टॉप न्यूज

देर रात स्नूकर क्लब में हुआ बवाल: युवकों से जमकर हुई मारपीट; सीसीटीवी में कैद हुई घटना

खुलासा फर्स्ट, इंदौर। शहर में पुलिस की लगातार सख्ती के बावजूद देर रात तक चलने वाले ठीये बाज नहीं आ रहे हैं। स्कीम नंबर 78 स्थित हॉट पॉकेट स्नूकर क्लब में रविवार देर रात करीब दो बजे जोरदार विवाद हो गया

Khulasa First

संवाददाता

09 दिसंबर 2025, 9:21 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
देर रात स्नूकर क्लब में हुआ बवाल

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर में पुलिस की लगातार सख्ती के बावजूद देर रात तक चलने वाले ठीये बाज नहीं आ रहे हैं। स्कीम नंबर 78 स्थित हॉट पॉकेट स्नूकर क्लब में रविवार देर रात करीब दो बजे जोरदार विवाद हो गया। मामले में घायल युवक यश ने लसूड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब क्लब संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।

यश ने बताया कि वह रविवार रात अपने दोस्त के साथ डिटेलिंग माफिया बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बने स्नूकर क्लब में खेलने गया था। खेल के दौरान उसका दोस्त खड़ी टेबल पर स्टिक लेकर खड़ा था, तभी क्लब के कर्मचारी ने अभद्रता से उन्हें टोका। विरोध करने पर कर्मचारी ने युवक से पैसे मांगने शुरू कर दिए, जिस पर दोनों वहां से बाहर निकल गए।

कुछ देर बाद दोनों युवक वापस क्लब पहुंचे और कर्मचारी के व्यवहार का विरोध किया। इसी दौरान एक युवक ने कर्मचारी को चांटा मार दिया। इसके बाद पास की टेबल पर खेल रहे युवकों ने एकजुट होकर यश और उसके दोस्त पर हमला बोल दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे कई युवक मिलकर यश को टेबल पर लेटाकर मारपीट कर रहे हैं।

बीच-बचाव के लिए क्लब संचालक कौशल सिंह चौहान पहुंचा, लेकिन उसने न पुलिस को सूचना दी और न ही किसी तरह की कार्रवाई की। घायल अवस्था में यश ने खुद पुलिस को कॉल कर मौके पर बुलाया और थाने में शिकायत दर्ज कराई।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!